चारबाग रेलवे स्टेशन पर यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ कार्यालय पर धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन
लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन पर स्थित यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ प्रदेश कार्यालय में प्रांतीय प्रतिनिधि रूपेश कुमार के नेतृत्व में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर रूपेश कुमार ने भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए यूपी रोडवेज के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन एवं नमन कर रहे हैं। सृष्टि के सबसे बड़े और अद्भुत शिल्पकार है भगवान विश्वकर्माजी। शास्त्रों के अनुसार विश्वकर्माजी सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार जब ब्रह्राजी ने सृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्वकर्मा को दी। इस अवसर पर कर्मचारी नेता रूपेश कुमार, अमित श्रीवास्तव, पंकज, अनुपम, अजय श्रीवास्तव, देश राज, शिव शंकर नफ़ीस, राज चौहान, पवन कुमार, महादेव, सुनील गुप्ता एवं तमाम कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें