गाजियाबादःसेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में रविवार को नॉर्थ जोन राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में गाजियाबाद के अलावा बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ व बागपत के खिलाड़ियों ने भाग लिया। गाजियाबाद से सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज,शंभू दयाल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, एमएमएच डिग्री कॉलेज, सीएसएचपी पब्लिक स्कूल, डीडीपीएस पब्लिक स्कूल,सेंट जोसेफ एकेडमी वैशाली व जेएलएम मुरादनगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। कोच नासिर हसन व बीएल थापा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक यादव ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया। संस्था के सचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही बदायूं जनपद में भी ट्रायल का आयोजन कराया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में लगेगा और फाइनल ट्रायल 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 13 वें जूनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 29 सितंबर से 2 अक्टूबर हाईटेक इंस्टिटयूट में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें