मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। गदर -2 एवं *पठान* मूवी में खलनायक की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता *मनीष वाधवा* एवं फिल्म प्रोड्यूसर *मनोज शर्मा*बुधवार को यशोदा अस्पताल नहेरुनगर पहुंचे जहाँ उनका यशोदा अस्पताल के निदेशक डा० रजत अरोड़ा व डा० गौरी अग्रवाल आदि स्टाफ ने उत्साह पूर्वक पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तथा पूरे अस्पताल का भम्रण किया। अस्पताल की व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुए।
फिल्म ग़दर 2 के खलनायक मनीष वाधवा ने इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ की सराहना की। स्वागत करने वालो मे वात्सल्य खेरा आपरेशन हैड शालिनी भारद्वाज, मैनेजर एडमिन अमित झा, डॉक्टर संजीव त्यागी, डॉक्टर नारायण, डॉक्टर सचिन दुबे आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें