मंगलवार, 5 सितंबर 2023

जन्माष्टमी पर्व पर वृंदावन के कारीगर के इस्कॉन के मंदिर को सजाएंगे,मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःइस्कॉन का राजनगर स्थित श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर जन्माष्टमी पर्व पर फूल बंगले के रूप में जगमाएगा। मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए इस बार एक लाख से अधिक कृष्ण भक्तों के आने की उम्मीद है। इसी के चलते इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि मंदिर को फूल बंगला के रूप में सजाने के लिए वृंदावन से कारीगर आ चुके हैं। वृंदावन के कारीगर ही भगवान के भव्य श्रृंगार के लिए उनकी पौशाक बनाएंगे। मंदिर ही नहीं आसपास का क्षेत्र भी देश.विदेशी फूलों व रंग.बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। मंदिर में इस बार सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहेंगे। हर प्रवेश गेट पर पुलिस के साथ गार्ड व बाउंसर की तैनाती होगी। महिला पुलिसकर्मी महिला गार्ड व महिला बाउंसर भी तैनात रहेंगे ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। मंदिर के सेवादार भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेंगे। मंदिर प्रबंधक सुरेश्वर दास ने बताया कि गुरूवार 7 सितंबर को सुबह कृष्ण का आयोजन होगा और भगवान का महाअभिषेक किया जाएगा। भगवान को 1008 भोग लगाया जाएगा। इस्कॉन के जोनल सुंदर गोपाल दास व संजीव गुप्ता ने बताया कि मंदिर में गुरूवार 7 सितंबर को दिन भर भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। रॉक बैंड हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत करेगा। धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रातः 4.30 बजे मंगला आरती से होगा। प्रातः 7.45 पर भगवान का पहला श्रृंगार दर्शन होगा। उसके बाद पूरा दिन भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे। रात्रि 11 बजे भगवान का विशेष महाभिषेक होगा। भगवान के अवतार लेने पर आरती होगी और  प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें