गाजियाबाद। श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर गाजियाबाद का भूमि पूजन हुआ।इस अवसर पर श्री विजय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि श्री विजय रामलीला कमेटी पिछले 57 वर्षो से लगातार रामलीला का आयोजन करती आ रही है. इस वर्ष 12 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक रामलीला का आयोजन बहुत भव्यता से किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता का असर समाज में दिखाई देता है और दिन प्रतिदिन भारतीय संस्कृति विलुप्त होती जा रही है. हम सब लोग रामलीला महोत्सव जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति को जिंदा रखे हुए हैं तथा भविष्य में अपने बच्चों को संस्कृति का ज्ञान देकर भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम करने से एक दूसरे से मिलने का अवसर भी प्राप्त होता है।
इस अवसर पर श्री विजय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिब्बू, संरक्षक जॉनसन मेसी गुड्डू, व अजय पाल, कोषाध्यक्ष सतीश प्रजापति व पवन माहौर, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, झम्मन माहौर, शेर सिंह, विकास विक्की लेफ्टि, संदीप कुमार दीपा, प्रेमचंद पाल, सचिव असलम खान, राजेश ठाकुर, गुलजार सिंह कोरी, बंटी माहौर, अमन माहौर, लक्ष्य माहौर, रितिक, अभिनव, तुषार, तुषार II, बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, ऊषा, अंजना शर्मा, चंचल माहौर, सुशीला देवी, वीरवती (माता जी), जीतू, रविंद्र, वासु, हर्षित, जयंत, नानक चंद, अशोक (डी जे), मुकेश कोरी, रोशन लाल, महेश ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, सोहन लाल (तहसीलदार), मुकेश मुल्लाजी, पप्पू लाइट वाले, राजू गणेश टेंट वाले, पंडित अखिलेश मिश्रा, गिरिराज माहोर, आदेश माहौर, सूरज ठाकुर, दीपक ठाकुर, गौरव ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर, इंद्रेश पचौरी, बॉबी ठाकुर, पवन शर्मा, दीपांशु माहौर, बलवीर सिंह बल्ली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
गुरुवार, 21 सितंबर 2023
श्री विजय रामलीला कमेटी पुराना विजय नगर गाजियाबाद का हुआ भूमि पूजन
मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । आत्मनिर्भर भारत देश की प्रगति का महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा है, परंतु यह लक्ष्य तभी सा...
-
रिपोर्ट- मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम नगर जोन व विजयनगर थाना पुलिस ने टैक्सी चालक की हत्य...
-
रिपोर् - मुकेश गुप्ता गाजियाबाद , 30 नवम्बर 2025: चिल्ड्रन्स एकेडमी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अपने 40व...
-
रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज रूसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साहिबाबाद। भारत और रूस के बीच...
-
रिपोर्ट-मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । गाजियाबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के आदेश पर अखिल भारतीय ब्राह्मणमहासभा रा संग...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें