गाजियाबाद। बढतें डेंगू के मरीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए हर ईएनटी हॉस्पिटल की अध्यक्ष डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा की डेंगू फैलने में स्कूल्स व संबंधित अधिकारियो का हाथ है। डा० बी पी त्यागी ने बताया कि जैसा कि हम सभी जानते है की डेगू की बीमारी हर रोज़ पैर पसार रही है । ये बीमारी एडिस ऐगेप्टी मच्छर के काटने से फैलती है । लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरफ ज्यादा सख्ती नहीं कर रहा है।वहीं स्कूल संचालक भी लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि मच्छर दिन के समय काटता है व साफ़ ठहरे पानी में अंडे देता है । बरसात लगातार होने के कारण जलभराव हो रहा है जिससे डेंगू तेज़ी से फैलेगा । इस बीमारी को रोकने के लिए सावधानी बहुत ज़रूरी हैं । सभी को सलाह दी जाती है की दिन के समय पूरे शरीर को कवर करने वाले कपड़े पहने जिससे डेंगू का मच्छर न काटे व मॉस्किटो रिपलेंट्स का इस्तेमाल करे ।
देख गया है कि सभी स्कूल व कॉलेजेज में ड्रेस को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है और न ही एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ़ से कोई इस तरह की ड्रेस के बारे में एडवाइजरी जारी की है ।
क्या करे -
डेंगू से बचने के लिये दिन में पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ।
मॉस्किटो रिपलेंट्स का इस्तेमाल करे ।
मच्छरदानी लगाये ।
जलभराव की जगह में मिट्टी का तेल डाले व आस पास पानी इक्ठा न होने दे ।
स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों को पूरा बदन ढकने वाले वस्त्र पहनाये ।
बचाव ही डेंगू को फेलने से रोक सकता है , सभी जनमानस के साथ साथ एडमिनिस्ट्रेशन को भी स्कूल के लिए एडवाइजरी जारी करना चहिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें