मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । राजधानी युवा संसद, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम के सहयोग से 'ग्लोबल पंचायत 2. O’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 3-4 अगस्त 2025 को जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, डायरेक्टर वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि राम निवास गोयल, पूर्व वक्ता, दिल्ली विधानसभा का स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, ने अपने सम्बोधन में कहा, "इस तरह के मंच युवाओं को वैश्विक चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट करने और समाधान ढूंढने का अद्वितीय अवसर प्रदान करते हैं। आज की युवा पीढ़ी को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि वैश्विक दृष्टिकोण भी चाहिए, ताकि वे भविष्य के नेता बन सकें। 'ग्लोबल पंचायत 2.0' ऐसे ही मंचों में से एक है, जो छात्रों में नेतृत्व क्षमता, विचारों की स्पष्टता और जिम्मेदारी का भाव पैदा करता है।" विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने कहा, "हमारे छात्रों को इस आयोजन से न केवल बौद्धिक विकास मिलेगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक दुनिया के बारे में भी समझने का मौका मिलेगा। यह आयोजन उन्हें निर्णय लेने, संवाद करने और नेतृत्व करने के कौशल विकसित करने में मदद करेगा, जो उनके भविष्य में अत्यधिक महत्वपूर्ण होंगे।"
इस दो दिवसीय सम्मेलन में 7 प्रमुख समितियों जैसे- लोकसभा, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC), अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक (AIPPM), ऐतिहासिक हितधारकों की बैठक (HSM), अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC), भारतीय चिकित्सा संघ (IMA), अंतरराष्ट्रीय प्रेस का गठन किया गया है, जिनमें विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई|
इस आयोजन में केवल जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने ही नहीं, बल्कि विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों व नेतृत्व क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। यह सहभागिता आयोजन को और अधिक विविधतापूर्ण व समृद्ध बनाती है।
‘ग्लोबल पंचायत 2.0’ निश्चित ही एक ऐसा मंच सिद्ध हुआ है, जिसने छात्रों में वैश्विक मुद्दों की समझ, नेतृत्व, समन्वय, और संवाद जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें