रविवार, 31 अगस्त 2025

वीरांगना अवंतिबाई लोधी के जन्म दिवस पर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने लोधी दिग्दर्शिका के तृतीय संस्करण का विमोचन किया

 



                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । लोधी राजपूत जन कल्याण समिति (रजि०) गाजियाबाद द्वारा वीरांगना अवंतिबाई लोधी  के जन्म दिवस के उपलक्ष में लोधी समाज के छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में किया गया तथा लोधी दिग्दर्शिका के तृतीय संस्करण का विमोचन किया गया, प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बी.एल. वर्मा , केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ठ अतिथि  विपिन कुमार "डेविड" विधायक सदर एटा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा तथा  संजीव शर्मा  विधायक सदर गाजियाबाद में प्रतियोगता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उपस्थित लोगों का मार्ग दर्शन किया, इस अवसर पर लोधी समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन  के. एस माहुर, एडवोकेट द्वारा किया गया अध्यक्षता समिति के संरक्षक  धन सिंह , द्वारा की गई तथा समिति अध्यक्ष  पुनीत लोधी ने सभी आगंतुकगणो का आभार व्यक्त किया तथा समाज के उत्थान के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए आश्वस्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें