मुकेश गुप्ता
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज अभिजीत मुहूर्त में गणपति बप्पा को विराजमान कराएंगे
महाराजश्री के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में 29 अगस्त तक पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश को 1100 लड्डू का भोग अर्पित होगा
30 अगस्त को श्री दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार मुरादनगर पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा
गाजियाबादः ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि।तन्नो दन्ति: प्रचोदयात्।।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में होने वाला श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव देश भर में अपनी पहचान बना चुका है। महोत्सव में पूजा-अर्चना के लिए देश भर से श्रद्धालु मंदिर आते हैं। श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति द्वारा इस बार श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक होगा और 30 अगस्त को गणपति बप्पा का विसर्जन श्री दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार मुरादनगर में धूमधाम से किया जाएगा। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में 4 दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का श्रीगणेश 27 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में गणेश प्रतिमा स्थापित करके किया जाएगा। महाराजश्री प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान गणेश की पूजा-अर्चना व अभिषेक करेंगे। 27 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः काल 10 बजे से 12 बजे तक भगवान श्री गणेश का पंचोपचार पूजन सहित पंचामृत से अभिषेक व गणेश अथर्वशीर्ष से दिव्य भव्य महाभिषेक होगा तथा दिव्य राजोपाचार पूजन होगा। 1008 नमो से भगवान गणपति का दूर्वा से सहस्रार्चन होगा और 1100 लड्डू भोग प्रसाद अर्पित करके आरती के साथ प्रथम प्रहर का पूजन सम्पन्न होगा। सायंकाल 5 बजे से 7 बजे तक भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन होगा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक प्रख्यात कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य नाटिका से भगवान को प्रसन्न करेंगे। भजनों से, भगवान गणपति की महिमा का गुणगान होगा और उसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण होगा। 30 अगस्त को भगवान गणपति को रथ में विराजमान कर श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मन्दिर से शोभा-यात्रा निकाली जाएगी। ढोल ताशे, बैंड, डीजे ,झांकियों के साथ पूरे शहर में भजन-कीर्तन करते हुए व प्रसाद वितरित करते हुये शोभा-यात्रा श्री दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार मुरादनगर पहुंचेगी, जहां आरती करके गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयघोष के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी। सभी कार्यक्रम श्रीमहन्त नारायण गिरि के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में होंगे। श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग का विशेष सहयोग रहेगा। व्यवस्था श्री दूधेश्वर शृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल व समस्त दूधेश्वर परिवार की रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें