गुरुवार, 14 अगस्त 2025

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की 50वीं मंथन ब्रेकफास्ट मिटिंग हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत सम्पन्न







 गाजियाबाद । 14 अगस्त 2025 को होटल फार्च्यून इन ग्राजिया, गाजियाबाद में 50वीं मंथन ब्रेकफास्ट मिटिंग* का आयोजन घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि  अभिनव गोपाल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, विशिष्ठ अतिथि उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र,  श्रीनाथ पासवान, उप-श्रमायुक्त, श्रम विभाग,  अनुराग मिश्र, सहायक निदेशक, कारखाना अधिनियम,  कृपांशु सिंह, श्रम निरीक्षक  संदीप पाण्डे,  शेर सिंह, निदेशक, नेशनल टेस्ट हाउस,गाजियाबाद उपस्थित रहे। सर्वप्रथम चैप्टर सचिव  हर्ष अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का प्लांट देकर स्वागत किया गया, जिसके उपरांत एक-दूसरे के परिचय के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ। चैप्टर चेयरमैन  संजय अग्रवाल ने सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दीं तथा सभी से अनुरोध किया कि अपनी इकाई एवं आवास पर तिरंगा नियमानुसार अवश्य फैरायें। इसके अलावा उन्होनें कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एमएसएमई क्षेत्र, देश की अर्थव्यवस्था की रीढ है। यह छोटे और मध्यम उद्यम, हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, नवाचार को बढ़ावा देते हैं और मेक इन इंडिया पहल को मजबूत करते हैं। हमें अपने एमएसएमई क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाना होगा, उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस करना होगा, और उन्हें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना होगा। आइए, हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें और एक मजबूत, समृद्ध और स्वतंत्र भारत का निर्माण करें। 

निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज सिंघल ने कहा कि आज भारत के विकास की गाथा विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत उपलब्धियों से भरी है, जिससे विकसित भारत की राह आसान बनी है। राजकोष की सुदृढ़ता से लेकर, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढाँचे और कृषि क्षेत्र में हो रहे भारी निवेश, एमएसएमई की सहभागिता एवं ग्रोथ से विकसित भारत 2047 भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सम्भव है। इसमें आर्थिक समृद्धि, सामाजिक उन्नति, पर्यावरणीय स्थिरता और प्रभावी शासन जैसे विकास के विविध पहलू शामिल हैं, जिसमें एमएसएमई का अहम रोल है, जो हम सभी मिलकर करेगें, तो अवश्य ही विकसित भारत की ओर अग्रसर होगें। विकसित देश बनाने हेतु हमें बेहतर संरचना, कुशल श्रमिक, एक्सपोर्ट इत्यादि पर फोकस कर अपनी देश की जीडीपी को बढ़ाना है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘अमृत काल’’ में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘‘पंच प्राण’’ का आह्वान किया। आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक दिन है और यह पुण्य पड़ाव, एक नयी राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है।


उपायुक्त उद्योग, उप-श्रमायुक्त तथा सहायक निदेशक कारखाना अधिनियम* ने अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा 79वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को अग्रिम शुभकामनाऐं दीं। कुछ उद्यमी साथियों ने अपनी समस्याऐं भी प्रस्तुत की गईं, जिनके समाधान हेतु अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए आह्वान किया कि आईआईए द्वारा आयोजित इस ब्रेकफास्ट मंथन बैठक में समस्त औद्योगिक संगठन एक साथ मिलकर आगामी 01 से 05 वर्ष तक की इन्फ्रास्ट्रेक्चर, सीवर, रोड, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि का क्षेत्रवार ब्लू प्रिंट तैयार करे, जिसमें आईआईए बड़ा संगठन होने के कारण उसकी अहम भूमिका है। इसके अलावा जनपद की सभी औद्योगिक इकाईयों का डाटाबेस तैयार हो कि किस-किस प्रकार की औद्योगिक इकाईयाँ संचालित है तथा कौनसी सी सिक इकाई है। आगामी मंथन बैठक में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने हेतु चर्चा की जाए, उसका ब्लू प्रिंट तैयार करें। आपकी इकाई में किस प्रकार के कुशल श्रमिक की आवश्यकता है, उसका डाटाबेस तैयार करें। गाजियाबाद की जीडीपी की ग्रोथ कैसे हो पर मंथन कर ब्लू प्रिट तैयार किया जाए। आईआईए की ओर से आश्वस्त किया गया है कि हम क्षेत्रवार ए-20 ज्वांइट एसोसिएशन के अन्तर्गत गाजियाबाद की जीडीपी को बढ़ाने तथा उपरोक्त डाटे का ब्लू प्रिंट तैयार करने हेतु मंथन करेगें। 

मंथन के इस अवसर पर हर घर तिरंगा के अन्तर्गत सभी ने राष्ट्रगान किया तथा झण्डा फैराकर सभी को अपनी इकाई/आवास* पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव कोषाध्यक्ष  संजय गर्ग द्वारा दिया गया। जिसके उपरांत नेटवर्किंग ब्रेकफास्ट के साथ बैठक का समापन हुआ। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  जेपी कौशिक, राष्ट्रीय सचिव  प्रदीप गुप्ता, सीईसी सदस्य  मनोज कुमार, डिवीजनल चेयरमैन  राकेश अनेजा, डिवीजनल सचिव  अमित नागलिया, वर्किंग ग्रुप सब्जेक्ट समिति चेयरमैन  यश जुनेजा,  साकेत अग्रवाल,  सीएस स्वरूप, वाईस चेयरमैन  अमित बंसल, कार्यकारिणी समिति सदस्य  संदीप गुप्ता,  दिनेश गर्ग, मनीष मदान, नीरज गर्ग के अलावा  सुभाष गुप्ता,  अनिल गुप्ता,  प्रवीण बंसल,  राघव सिंघल,  विपुल सिंघल,  कैलाश अग्रवाल,  अभिषेक अग्रवाल,  मंगूराम,  संजय गर्ग,  चिराग गर्ग,  शिवम मौर्या,  बसंत अग्रवाल,  ओपी धमीजा,  अमित चौधरी,  अभिषेक अग्रवाल,  संदीप शर्मा,  अमित अग्रवाल,  विनीत माहेश्वरी,  अंकुर गुप्ता,  कृष्ण गोयल,  भव्य गोयल,  रजत करनवाल,  उपेन्द्र गोयल, पंकज गोयल,  राधे श्याम अग्रवाल,  मनोज कुमार,  राजेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।




धन्यवाद सहित,

हर्ष अग्रवाल,

सचिव, आईआईए,

गाजियाबाद चैप्टर

+91-9990068116

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें