गाजियाबाद । 8वीं वाहिनी, रा.आ.मो.बल के कैंप परिसर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना गणपति पंडाल में की गई, जहाँ ढोल-नगाड़ों की गूंज और “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस समारोह के शोभायात्रा के दौरान उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी 8वीं वाहिनी एवं वाहिनी नावा अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा गौतम सहित सभी अधिकारीगण एवं रेस्क्यूर्स और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक थी, बल्कि वाहिनी के सामूहिक उत्साह और एकजुटता का भी सजीव उदाहरण बनी।
श्री तिवारी एवं श्रीमती गौतम द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री गणेश जी की प्रतिमा को पंडाल में स्थापित किया गया। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित भक्तों ने भगवान गणपति से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
इस अवसर पर श्री तिवारी ने समस्त अधिकारियों, रेस्क्यूर्स एवं उनके परिवारों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सफलता की कामना की। उन्होंने कहा की 8वीं वाहिनी के रेस्क्यूर्स, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं, उनके लिए यह पर्व एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि हर आरंभ श्री गणेश के आशीर्वाद से ही मंगलमय होता है—और यही भावना हमारे सेवा कार्यों में भी प्रतिबिंबित होनी चाहिए।
गणेश चतुर्थी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना, सेवा भावना और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। 8वीं वाहिनी द्वारा इस आयोजन में दिखाया गया समर्पण यह दर्शाता है कि जब कर्तव्य और श्रद्धा एक साथ चलते हैं, तो हर कार्य दिव्यता को प्राप्त करता है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें