व्यसन विराम एक प्रयास अभियान के तहत लोगों को नशे के प्रति जागरूक करेंगे
मुकेश गुप्ता
गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पांच दिन की धर्म चेतना यात्रा पर बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना हो गए। धर्म चेतना यात्रा के दौरान महाराजश्री राजस्थान के अनेक शहरों में जाएंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन होगा। भक्तों ने उनके स्वागत अभिनंदन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज सबसे पहले जयपुर जाएंगे, जहां उनसे मिलने विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी आएंगे। धर्म चेतना यात्रा के दौरान महाराजश्री जयपुर के अलावा सवाई माधोपुर, बयावर जालौर बाड़मेर आदि में चातुर्मास कर रहे संतों से भेंट कर धर्म चर्चा व राष्ट्र चिंतन करेंगे। नशे से मुक्ति के अभियान के तहत व्यसन विराम एक प्रयास के तहत वे सभी जगहों पर लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाएंगे। व्यसन विराम एक प्रयास के तहत महाराज श्री अब तक हजारों लोगों को नशे से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन का कायाकल्प कर चुके हैं। उनका नशे से मुक्ति दिलाने का तरीका बहुत ही आसान है। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज लोगों से कहते हैं कि वे सोमवार-मंगलवार, एकादशी का व्रत रखते हैं या नवरात्रि, महाशिवरात्रि व जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं तो गुटका, तम्बाकू, शराब, मांसाहार से दूर रहते हैं। अन्य दिन भी एक-एक दिन यह सोचकर प्रयास करें कि आज भी हमारा व्रत है। इससे वे गुटका, तम्बाकू, शराब, मांसाहार से धीरे-धीरे अपने आप ही दूर होते जाएंगे और कुछ दिन में ही व्यसनों से पूरी तरह से दूर हो जाएंगे। ना किसी नशा मुक्ति केंद्र की शरण लेनी पडेगी और ना ही किसी की दवा की जरूरत होगी। सिर्फ मन की शक्ति से ही वे नशे से पूरी तरह से मुक्ति पा लेंगे। लोगों का कहना है कि महाराजश्री का नशे से मुक्ति दिलाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसी कारण हजारों लोग आज महाराजश्री के आशीर्वाद से नशे से मुक्ति पाकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज 25 अगस्त को श्री दूधेश्वर नाथ भगवान की सेवा में उपस्थित होंगे और उनकी अध्यक्षता व पावन सानिध्य में 27 अगस्त से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्री गणेश लड्डू महोत्सव का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें