गुरुवार, 14 अगस्त 2025

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में विभाजन की त्रासदी – डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन

 



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।   14 अगस्त, 2025 : देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाने और छात्रों में ऐतिहासिक जागरूकता उत्पन्न करने के उ‌द्देश्य से सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में "विभाजन की त्रासदी" विषय पर आधारित एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म 1947 के भारत विभाजन के समय की भयावह परिस्थितियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है जब लाखों लोग अपने घरों से उजड़ गए, समुदाय टूट गए और अनगिनत परिवार हमेशा के लिए बिछुड़ गए।

दुर्लभ चित्रों, वास्तविक वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मार्मिक गवाही के माध्यम से छात्रों ने उस दौर के दर्द, संघर्ष और बलिदान को महसूस किया। इस अनुभव ने उन्हें यह समझाया कि स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि लाखों लोगों के त्याग और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए और यह संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें