
मुकेश गुप्ता
शासनादेश के क्रम में उठाया गया कदम
गाजियाबाद । मुख्यमंत्री श योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में गाजियाबाद में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए आदेशों के अनुपालन में उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में सोमवार 4 अगस्त को प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह और प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन के साथ अभियंत्रण की टीम के द्वारा इंदिरापुरम स्थित *कैलाश मानसरोवर भवन* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ये जानने का प्रयास किया गया कि कैलाश मानसरोवर भवन के रखरखाव के लिए प्राधिकरण को किस तरह के कदम उठाने होंगे और इसके सदुपयोग के लिए क्या क्या प्रक्रिया अपनायी जा सकती है। शासनादेश के माध्यम से इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन साल मे चार माह कैलाश मानसरोवर यात्रियों के उपयोग हेतु सुरक्षित रखते हुए अवशेष आठ माह के दौरान पीपीपी मोड पर पर्यटन विभाग के स्थान पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण स्तर से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए है। प्राधिकरण के द्वारा शीघ्र इस कडी में उन एजेंसियों को आमंत्रित किया जाएगा जो कैलाश मानसरोवर भवन को संचालित करने की इच्छुक हो। शीघ्र ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं धर्माथ विभाग द्वारा आपसी सहमति से विभागीय हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक शर्तो के साथ एमओयू निष्पादित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें