मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर (रजि०) की ओर से आगामी 16 सितम्बर से डांडिया नाइट की धमक के साथ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होगा।
इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक जितेन्द्र यादव तथा संस्था के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि 17 सितंबर को खाटू श्याम महोत्सव तथा 18 सितंबर को श्री गणेश पूजन एवं शोभा यात्रा के साथ रामलीला मेला भी आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम न सिर्फ हमारे आराध्य हैं बल्कि सनातन संस्कृति के आधार स्तम्भ भी हैं। उनका चरित्र सदियां बीत जाने के बाद भी आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पुरानी पीढ़ी जहां श्रद्धा भाव से उनकी लीला का रसस्वादन लेती है वहीं नई पीढ़ी उनके चरित्र से प्रेरणा लेने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार समिति की ओर से एक स्मारिका का प्रकाशन भी कराया जाएगा।
समिति के महामंत्री CA दीपक मित्तल ने बताया कि गत वर्षों की भांति राजनगर रामलीला का मंचन इस वर्ष भी भव्य तरीके से किया जायेगा | इस बार भी रामलीला का मंचन हाईटेक तरीके से किया जा रहा है। पहली बार सीता जी के जन्म का भी मंचन होगा। 19 सितंबर को सती मोह, शिव विवाह तथा नारद मोह के प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। 23 सितंबर को भगवान श्री राम की भव्य बारात पूरे राजनगर में निकाली जाएगी । विभिन्न सेक्टरों से होते हुए,राजनगर सेक्टर 10 के चौराहे पर श्री राम जानकी विवाह उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएग, तथा कन्यादान की रस्म की अदायगी होगी। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण दहन होगा। 3 तारीख को भरत मिलाप श्री राम राज्याभिषेक तथा भव्य आतिशबाजी होगी । उसके अगले दिन 4 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का समापन होगा।
समिति के मेला प्रबन्धक एस एन अग्रवाल ने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए तरह तरह के स्टाल लगाए जाएंगे तथा उच्च गुणवत्ता वाले खान-पान के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं। बच्चों के लिए तरह तरह के झूले तथा खेलने के स्टाल भी लगेंगे।
इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष आर के शर्मा, मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा,पार्षद प्रवीण चौधरी, संस्थापक सदस्य नरेश सिंगल, संगठन मंत्री श्री अमरीश कुमार त्यागी
व मुकेश मित्तल मुख्य सलाहकार अनिल कुमार ,आर एन पाण्डेय,स्वागत अध्यक्ष योगेश गोयल, सुभाष शर्मा,राजीव मोहन, बृजमोहन सिंहल,दिनेश शर्मा, सुन्दर लाल यादव, जी.पी. अग्रवाल, के. पी. गुप्ता,मोतीलाल गर्ग, दीपक सिंघल, विनोद गोयल,मनीष वशिष्ठ, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, डा .आर के मित्तल, दीपककांत गुप्ता , आलोक मित्तल, जितेन्द्र रंधावा, मदन लाल हरित,ओमप्रकाश भोला, गोल्डी सहगल, विजय लुम्बा, CA डीके गोयल सहित राजनगर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें