शनिवार, 6 सितंबर 2025

आरकेजीआईटी में आयोजित नेक्सजेन हैकथॉन 2025” कार्यक्रम का सफल समापन, छात्रों का ऐसे आयोजनों में सक्रिय भाग लेना हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है: रविन्द्र कुमार माँदड़ जिलाधिकारी




                          मुकेश गुप्ता

टीमवर्क से समस्या के समाधान और नवाचार की नई सीख मिलती है:  रविन्द्र कुमार माँदड़  जिलाधिकारी

गाजियाबाद । राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी), गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर का 36 घंटे का “नेक्सजेन हैकथॉन 2025” 6 सितम्बर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह हैकथॉन 4 से 6 सितम्बर तक चला, जिसमें देशभर की 30 चयनित टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रविन्द्र कुमार माँदड़ (आईएएस), जिलाधिकारी, गाजियाबाद, गेस्ट ऑफ ऑनर  मनु जैन, सीईओ एवं को—फाउन्डर, स्केलअपअले, तथा विशेष अतिथि  राजित सिक्का, हैड अकेडमिक रिलेशन्स (उत्तर भारत), टीसीएस उपस्थित रहे। समापन सत्र की अध्यक्षता  अक्षत गोयल, उपाध्यक्ष, आरकेजीआईटी ने की। इस अवसर पर संस्थान के सलाहकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एक्ज़िक्युटिव डायरेक्टर डॉ.डी.के.चौहान, डायरेक्टर डॉ.बी.सी.शर्मा तथा डीन (एक्रेडिटेशन)  रामेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार (रूपये 50,000) : टीम 227, द्वितीय पुरस्कार (रूपये 30,000) : टीम फुलस्टैक रोस्टर्स, तृतीय पुरस्कार (रूपये 20,000) : टीम फुलस्टैक रोस्टर्स व सांत्वना पुरस्कार (रूपये 10,000) : टीम पायथनियर्स प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि  रविन्द्र कुमार माँदड़ (आईएएस) ने आरकेजीआईटी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि छात्रों का ऐसे आयोजनों में सक्रिय भाग लेंना हार—जीत से अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें टीमवर्क से समस्या के समाधान और नवाचार की नई सीख मिलती है। समापन अवसर पर डॉ. विनिश शर्मा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. ऋतु अग्रवाल एवं डॉ. सचिन गोयल सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

“नेक्सजेन हैकथॉन 2025” ने युवा प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने अपने विचारों को वास्तविक समाधान के रूप में प्रस्तुत किया। यह आयोजन नवाचार, सहयोग और तकनीकी उत्कृष्टता का अद्वितीय उदाहरण बनकर सामने आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें