बुधवार, 24 सितंबर 2025

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी कमिश्नर संग की बैठक, जीएसटी की घटी दरों के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हुआ मंथन

 




                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा एक बैठक बुधवार को आरडीसी के कृष्णा सागर रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी के ग्रेड वन कमिश्नर मानवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। 

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जीएसटी की कम हुई दरों के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने का रहा। ताकि लोगों को मालूम हो की मौजूदा जीएसटी व्यवस्था से आम जनमानस की जिंदगी में क्या राहत पहुंचाने वाली है। 


बैठक का संचालन देवेंद्र हितकारी के द्वारा किया गया, तथा अनेक व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लेते हुए जीएसटी कमिश्नर के समक्ष अपनी बात रखी‌

 लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन ने कहा कि यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। तथा इसके पश्चात लोगों की खरीदारी की क्षमताएं भी बढ़ेगी, समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। तथा प्रदेश और देश की सरकारों ने जो भी वादा लोगों से किया है। वह पूरा किया है। गाजियाबाद जीएसटी के कमिश्नर मानवेंद्र सिंह ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार के सभी अधिकारी आपकी सहूलियत के लिए काम कर रहे हैं। और अब नए पंजीयन भी तत्काल 24 घंटे के अंदर किया जा रहे हैं। तथा सरकार और अधिकारी सदैव व्यापारी वर्ग के साथ हैं। अनावश्यक किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा। 

इस अवसर पर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जीत सिंह समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता, व्यापारी नेता देवेंद्र हितकारी, लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा,  बाल किशन बालू, सुभाष गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल, महामंत्री मनवीर नागर सहित अनेको व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें