शनिवार, 6 सितंबर 2025

क्राउड फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र लालकुआं गाजियाबाद में किया शुभारम्भ

   
मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । क्राउड फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने  सिलाई प्रशिक्षण केंद्र लालकुआं गाजियाबाद में शनिवार को  विधि विधान के साथ शुभारम्भ किया गया । 

  इस केन्द्र के अरबिंद कुमार सिंह ट्रस्टी क्राउड फाउंडेशन चैरिटेबल ने बताया कि यहाँ प्रति माह 100 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हें रोजगार की दिशा में परिधान उद्योग की स्थापना की गई है, जिसमें महिलाओं को रोजगार भी वही उपलब्ध हो जाएग। 

यह प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज के समग्र विकास में योगदान देने की दिशा में एक सशक्त पहल है। क्राउड फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने इस कार्य को समाजहित में एक प्रेरणादायक कदम बताया।

जानकारी के लिए: इस योजना के अंतर्गत शहर के अन्य भागों में भी दो प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें