मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के संरक्षक सदस्य व रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद के अध्यक्ष गौरव त्यागी ने अपने जन्मदिन पर क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की ।
समाज सेवा को समर्पित आज के इस कार्यक्रम में मुख़्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. विशाखा सैनी ने सम्मान स्वरूप एक पौधा गौरव त्यागी को भेंट करके अभिनंदन किया ।
ज्ञातव्य हो कि स्वस्थ जनपद की संरचना को सार्थक करने के उद्देश्य से रेड क्रॉस गाजियाबाद के साथ जुड़कर रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद पिछले 3 महीने से निरंतर पात्र चयनित क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण कर रहा है।
सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि गौरव त्यागी ने पिछले दो वर्षों से रेड क्रॉस के साथ जुड़कर विभिन्न सेवा कार्य संपादित किए हैं जिसमें मुख्य रूप से क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की चिंता रखते हुए उनका कुशलक्षेम जानना व पोषण पोटली उपलब्ध कराना।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष गुप्ता, धवल गुप्ता, एम. सी. गौड़, डी. सी. बंसल, एन. ए. बरनी, अवधेश त्यागी व संजय यादव के अतिरिक्त सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरा पूरा सहयोग दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें