मुकेश गुप्ता
नोएडा, 4 सितम्बर 2025 । एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जीएसटी दरों को 5% और 18% के दो स्लैब में सरल करना तथा तेल, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, घी, बटर, चीज़ जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं को 5% श्रेणी में लाना देशवासियों और उद्योग जगत के लिए दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा है।
श्री नाहटा ने कहा कि मोदी सरकार और वित्त मंत्री जी ने हमेशा एमएसएमई क्षेत्र की आवाज़ को गंभीरता से लिया और उसी का परिणाम है कि आज उद्यमियों को राहत मिली है।
साथ ही, एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से 2017 से पूर्व के कर बकाये को माफ़ करने का अनुरोध किया है। यह कदम लाखों उद्यमियों को नई ऊर्जा देगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को और सशक्त बनाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें