मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (IPEC), गाज़ियाबाद ने सफलतापूर्वक जेनीग्नाइट हैकाथॉन का आयोजन किया। यह 24 घंटे का ऊर्जा से भरपूर कोडिंग मैराथन था, जिसमें चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद और देशभर के अन्य शहरों से आए 64 टीमों और 300+ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह प्रतियोगिता Microsoft द्वारा संचालित और Technest द्वारा आयोजित की गई, जिसे HackWithIndia एवं Devnovate के सहयोग से संपन्न किया गया। यह नवाचार, रचनात्मकता और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन रहा।
💻 24 घंटे का लगातार कोडिंग और वास्तविक समस्याओं का समाधान
🕛 अनगिनत विचार-विमर्श, टीमवर्क और रचनात्मकता
🔥 5+ घंटे का जजमेंट और कठिन मूल्यांकन
🚀 नए विचार और क्रांतिकारी समाधान
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष, IPEC एवं MIET समूह संस्थान, ने कहा: “जेनीग्नाइट केवल एक हैकाथॉन नहीं था, बल्कि विचारों और नवाचार का एक आंदोलन था। देशभर से आए युवाओं के उत्साह और रचनात्मकता को देखना प्रेरणादायक रहा। IPEC सदैव ऐसे मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां छात्र नवाचार करें, सहयोग करें और प्रौद्योगिकी का भविष्य नेतृत्व करें।”
डॉ. अमित जैन, निदेशक, IPEC, ने कहा: “जेनीग्नाइट नवाचार और टीमवर्क का उत्सव था। इस हैकाथॉन ने छात्रों को सीमाओं को पार करने, वास्तविक समस्याओं को हल करने और अपने कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर दिया। मैं सभी प्रतिभागियों को उनके जोश और योगदान के लिए बधाई देता हूं।”
जेनीग्नाइट हैकाथॉन ऊर्जा, सीख और यादगार अनुभवों के साथ संपन्न हुआ, जो आने वाले वर्षों तक छात्रों को नवाचार और सहयोग की प्रेरणा देता रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें