मुकेश गुप्ता
मातृ-पितृ उत्कृष्ट सेवा करने वालों को किया गया सम्मानित!
भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ब्राह्मणो का एक साथ होना अचंभित हो गया!
गाजियाबाद । लोहिया नगर स्थित हिंदी में भवन विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम की अनुकंपा से ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ज्योति प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात मातृ-पितृ उत्कृष्ट सेवा करने वालों को "श्रवण कुमार" पुरस्कार/उपाधि से 108 महानुभावों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कर कमलो द्वारा यह उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम देश में पहली बार मातृ-पितृ उत्कर्ष सेवा करने वालों को सम्मानित कर मेरा मन बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा है । महेश शर्मा ने कहा कि भारत में ब्राह्मणों ने साहित्य, संस्कृति, धर्म, विज्ञान, राजनीति और स्वतंत्रता आंदोलन में व्यापक योगदान दिया है, ज्ञान के प्रसार से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक. धार्मिक अनुष्ठानों, वेदों के संरक्षण, समाज सुधार, और स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में उन्होंने भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता के बाद, उन्होंने संविधान लागू करने और देश को सुरक्षित बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हालांकि बाद में उनकी स्थिति में बदलाव आए हैं ।
शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण वर्ण का इतिहास प्राचीन भारत के वैदिक काल से शुरू होता है, जहाँ उन्हें समाज का सर्वोच्च वर्ग माना जाता था, जो ब्रह्म के मुख से उत्पन्न हुए थे. पारंपरिक रूप से, उनका मुख्य कार्य ज्ञान अर्जित करना, वेद पढ़ाना, धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ करवाना था. समय के साथ, ब्राह्मण समुदाय में विभिन्न उपजातियाँ विकसित हुईं, और उन्होंने विज्ञान, साहित्य, कला और राजनीति जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. आधुनिक भारत में, उनके उच्च सामाजिक स्थान और शिक्षा के कारण ब्राह्मणों ने समाज के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हालांकि जातिगत भेदभाव आज भी एक समस्या है । पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा कि ब्राह्मण की सबसे बड़ी शक्ति उसका ज्ञान और विद्वत्ता है, जो उसे समाज में सम्मान दिलाती है। गाजियाबाद लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने कहा ब्राह्मण समाज में विद्या का प्रकाश फैलाने, दान देने-लेने, यज्ञ करने-करवाने और आध्यात्मिक शिक्षा देने जैसे कार्य करता है. इसके अतिरिक्त, शांति, आत्म-संयम, पवित्रता, ईमानदारी और धार्मिकता जैसे स्वाभाविक गुण भी ब्राह्मण की शक्ति के महत्वपूर्ण अंग माने जाते हैं, जिनके माध्यम से वह समाज के कल्याण में योगदान देता है. और यह गुण में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान में देखता हूं मैं इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए सभी पदाधिकारी को एवं भी प्रबंधोंको साधुवाद देता हूं इस अवसर पर देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरी, शैलेंद्र गिरी, वरिष्ठ समाज सेवी वीके अग्रवाल,पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली विजय कृष्णा पांडे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय शर्मा विश्व ब्रह्म ऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र शर्मा कार्यक्रम संयोजक नानक चंद शर्मा, उर्फ शालू, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र शर्मा धर्माचार्य प्रमुख बृज किशोर बृजवासी लोकेश कौशिक विनीत शर्मा राकेश शास्त्री आरसी शर्मा मधु शर्मा प्रीति राय चंद्र सीमा भार्गव प्रमोद कुमार शर्मा डॉ सतीश भारद्वाज कपिल पंडित विनीत कुमार शर्मा देवेंद्र शर्मा शिवकुमार शर्मा मनोज शर्मा देवाशीष ओझा संजय कुमार शुक्ला रघुनंदन भारद्वाज ऋषिपाल शर्मा नीरज शर्मा अमित शर्मा अशोक भारतीय राहुल शर्मा सुभाष शर्मा कार्तिक शर्मा अंकित शर्मा सचिन भारतीय सुजीत कुमार एसपी गुप्ता दिनेश गौतम आदि मौजूद थे,






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें