मुकेश गुप्ता
गाज़ियाबाद, 15 सितम्बर 2025: इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (IPEC), गाज़ियाबाद ने Engineers Club NCR के सहयोग से इंजीनियर्स डे का आयोजन किया। यह आयोजन भारत रत्न एवं आधुनिक भारत के महान अभियंता एम. विश्वेश्वरैया को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई और इस वर्ष का विषय रहा – “सस्टेनेबल सॉल्यूशन फॉर सोसाइटल प्रॉब्लम्स”।
इस अवसर पर छात्रों ने मॉडल प्रदर्शनी और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी तकनीकी समझ और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवीन विचारों और समाज की समस्याओं के समाधान के प्रयासों की निर्णायक मंडल द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर पुनीत अग्रवाल (उपाध्यक्ष, IPEC एवं MIET समूह संस्थान) एवं डॉ. अमित जैन (निदेशक, IPEC) ने आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को नवाचार की ओर प्रेरित करते हैं और उन्हें समाज की बेहतरी के लिए टिकाऊ समाधान विकसित करने हेतु प्रोत्साहित करते हैं।
इस कार्यक्रम ने पुनः IPEC की उस दृष्टि को पुष्ट किया जिसके अंतर्गत संस्थान तकनीकी नवाचार और सामाजिक प्रगति के लिए भविष्य के इंजीनियरों और नेताओं को तैयार कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें