मुकेश गुप्ता
गाज़ियाबाद । भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को किंग्स एंड क्वीन बैंक्विट हॉल, राकेश मार्ग पर “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” विषय पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित हुई। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री असीम अरुण जी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।
असीम अरुण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लगातार गंभीर है। जीएसटी सुधारों का उद्देश्य टैक्स प्रणाली को अधिक सरल, पारदर्शी व व्यापारियों के लिए सहज बनाना है। आने वाले चरणों में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और उद्योग जगत को बड़ी राहत मिलेगी। टैक्स प्रक्रिया आसान होने से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और कारोबारियों का समय व पूंजी दोनों की बचत होगी।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले ब्रांडेड घी की एमआरपी 725 रुपये थी, जबकि सुधारों के बाद अब देशी घी की नई एमआरपी मात्र 500 रुपये निर्धारित हुई है। इससे सीधा लाभ दुकानदार और उपभोक्ता—दोनों को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “मानकर चलिए कि यह सरकार की ओर से ‘दो के साथ एक फ्री’ जैसा लाभ है।”
असीम अरुण ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” को बढ़ावा देने और व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” की शुरुआत हुई है, जिसमें “वोकल फॉर लोकल” और “देश में बना, देश का सामान खरीदो” जैसे संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। यह अभियान 25 दिसंबर, अटल जयंती तक चलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि गाज़ियाबाद महानगर का व्यापारी समाज भाजपा की रीढ़ है। पारदर्शी सुधारों के कारण निश्चित ही व्यापारियों को राहत और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि माननीय असीम अरुण जी के मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं व व्यापारियों को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चैन पाल सिंह, सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, कार्यक्रम संयोजक राजेश त्यागी, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, सुशील त्यागी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष वरुण नागर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने सभी पत्रकार बंधुओं और आगंतुक अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें