गाजियाबाद । लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने आज लखनऊ में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र उत्तर प्रदेश फिक्की के चेयरमैन और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव नीरज सिंह से उनके लखनऊ आवास पर शिष्टाचार भेंट की और एक सूक्ष्म वार्ता में गाजियाबाद के संबंध में औद्योगिक और शिक्षा इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई । उन्होंने गाजियाबाद के बारे में हाल-चाल सभी की कुशलता के बारे में पूछा ।
सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए नीरज सिंह लखनऊ और अन्य जनपदों से पधारे हुए गणमान्यों से लगातार मुलाकात करके सभी की समस्या समाधान करने का प्रयास करते हैं और सामाजिक कार्यों में एवं राजनीतिक कार्यों में काफी सक्रिय रहकर सेवा के कार्य लगातार कर रहे हैं। गाजियाबाद निवासियों से उनका विशेष लगाव रहता है और उन्होंने इस तरह का स्नेह और आदर आज की मुलाकात में दिया उनका हार्दिक धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें