मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। सिविल डिफेंस गाजियाबाद के पदाधिकारियों एवं वार्डन को उनके सराहनीय कार्यो व सेवा के लिए निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सभी को आगामी माह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उप नियंत्रक अशोक गौतम ने अवगत कराया कि गाजियाबाद सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल तथा सैक्टर वार्डन पारुल अग्रवाल को वर्ष 2022 में सराहनीय कार्योँ के लिए इस सम्मान हेतु चयनित किया गया है।
इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल,संजय गर्ग, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल तथा डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने सभी सम्मानित होने वाले वार्डन को शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें