रविवार, 31 अगस्त 2025

वीरांगना अवंतिबाई लोधी के जन्म दिवस पर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने लोधी दिग्दर्शिका के तृतीय संस्करण का विमोचन किया

 



                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । लोधी राजपूत जन कल्याण समिति (रजि०) गाजियाबाद द्वारा वीरांगना अवंतिबाई लोधी  के जन्म दिवस के उपलक्ष में लोधी समाज के छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन ईस्ट दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में किया गया तथा लोधी दिग्दर्शिका के तृतीय संस्करण का विमोचन किया गया, प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बी.एल. वर्मा , केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ठ अतिथि  विपिन कुमार "डेविड" विधायक सदर एटा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा तथा  संजीव शर्मा  विधायक सदर गाजियाबाद में प्रतियोगता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उपस्थित लोगों का मार्ग दर्शन किया, इस अवसर पर लोधी समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन  के. एस माहुर, एडवोकेट द्वारा किया गया अध्यक्षता समिति के संरक्षक  धन सिंह , द्वारा की गई तथा समिति अध्यक्ष  पुनीत लोधी ने सभी आगंतुकगणो का आभार व्यक्त किया तथा समाज के उत्थान के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए आश्वस्त किया।

लोनी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ





                          मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद/लोनी ।  लोनी नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी में होने वाले विकास कार्यों व सामाजिक कार्यों में लोनी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने शिरकत की।

1:-सर्वप्रथम वार्ड 33 डीएलएफ एसएफ में 2 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कायों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।

2:-तत्पश्चात डीएलएफ स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या को सुना एवं जल्दी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन सम्मानित जनता को दिया इस मौके पर लोनी नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए वार्ड में साफ सफाई वह कूड़ा उठाने के लिए आदेशित किया ।

3:- इलाइचीपुर में गणपति पंडाल में जाकर लिया गणपति बाबा का आशीर्वाद तथा अपने हाथों से पूजा अर्चना करते हुए गणपति बाबा को भोग लगाया वह जनता के लिए मंगल कामना की । 

4:- राम पार्क जाकर आमजन लोगों की समस्या को सुना वह समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन वार्ड की जनता को दिया । 

इस अवसर पर लोनी की जनता ने फूलमाला पहनाते हुए ढोल नगाड़े के साथ मनोज धामा का स्वागत किया वह अपनी समस्याएं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के सामने रखी जिनको मनोज धामा जी के द्वारा बेहद गंभीरता से सुना गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ समस्याओं को निस्तारण मौके पर कराया गया तथा गलियों के समाधान के लिए आने वाले समय में जल्दी विकास कार्यों के टेंडर लगाने का आश्वासन लोनी की जनता को दिया । 

मनोज धामा ने गणपति पंडाल में पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में गणपति विसर्जन का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें सभी लोग अपने घर में मंदिरों में गली में मोहल्ले में धूमधाम के साथ गणपति जी को अपने घर लाते हैं तथा उनकी सामर्थ अनुसार सेवा करते हुए धूमधाम के साथ ही उनका विसर्जन करते हैं आज बेहद सुंदर लग रहा है कि हमारे लोनी क्षेत्र में भी गणपति विसर्जन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह पंडाल लगे हुए हैं और आने वाले कुछ समय के बाद गणपति जी को विसर्जित  कर दिया जाएगा हम सभी लोग यह जानते हैं कि किसी भी प्रकार की पूजा पाठ में बाबा गणपति का पूजन सबसे पहले किया जाता है क्योंकि यह मंगलकारी देव हैं जिनके सामने प्रार्थना करने से पूजा करने से बाबा मनचाहा फल देते हैं एवं गणपति बाबा सबके सुनवाई करते हैं हम सभी को अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों में छोटी-छोटी जिम्मेदारी देकर उनको भी धर्म से जोड़ने का काम करना चाहिए व धर्म की शिक्षा भी देंनी चाहिए जिस से बच्चों मे धर्म के प्रति आस्था बनी रहे । 

मनोज धामा ने जनता के साथ गणपति बाबा मोरया के जयकार लगाए तथा सभी के लिए मंगल कामना की

इस अवसर पर सभासद रामनिवास त्रिपाठी,संदीप मिश्रा ,सुभाष झा ,दिगपाल,विकास शर्मा,ससुरेंद्र रावत ,वेदपाल ,ईश्वर चंद्र झा ,राकेश चंद्र सेमवाल,पंकज पाठक ,सुभाष यादव ,विनोद पंडित,सुरेश प्रधान ,लवलेश गुप्ता अनीता,बबली,जगवती,मीरा,रेखा,शीला देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी वासी उपस्थित रहे ।

अगाध प्रेम और अकाट्य समर्पण की सलिल सरिता, श्री राधा रानी के प्राकट्य दिवस पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दी शुभकामनायें

 

ऋषिकेश, 30 अगस्त। सनातन संस्कृति के दिव्य मूल्यों, भक्ति, करुणा और समर्पण का जीवंत स्मरण दिवस श्री राधा रानी जी के प्राकट्य दिवस की देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनायें।

अगाध प्रेम और अकाट्य समर्पण की सलिल सरिता श्री राधा रानी प्रेम की वह अनंत धारा हैं, जो भौतिकता की सीमाओं को लाँघकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ती हैं। उनका समर्पण केवल श्रीकृष्ण जी के प्रति ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के प्रति आदर्श प्रस्तुत करता है। उनका जीवन संदेश देता हैं कि प्रेम कोई लेन-देन नहीं है, बल्कि एक निःस्वार्थ भाव है जिसमें समर्पण है, करुणा है और माधुर्य है।

श्री राधा जी के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं और श्री कृष्ण बिना राधा जी। यही भाव भक्ति की गहराई को प्रकट करता है। श्रीमद्भागवत महापुराण, गीता और भक्ति-साहित्य में श्री राधा जी का स्मरण, प्रेम और भक्ति के शिखर रूप में होता आया है। संत सूरदासजी, मीराबाई, रसखान और अन्य कवियों ने राधा-कृष्ण लीला को मानव-जीवन की आध्यात्मिक यात्रा का प्रतीक के रूप में वर्णन किया है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि श्री राधा रानी का जीवन हमें संदेश देते है कि जब तक हमारे हृदय में अहंकार का स्थान है, तब तक वास्तविक प्रेम संभव नहीं। राधा जी ने अपने अस्तित्व को श्री कृष्ण में विलीन कर दिया। यही आत्मसमर्पण का आदर्श है, जो आज के समय में भी हमें मार्गदर्शन देता है। जब मनुष्य अपने कर्तव्यों, अपने कर्म और अपनी निष्ठा को ईश्वर को समर्पित करता है, तभी जीवन का सार्थकता से भर जाता है।

स्वामी जी ने कहा कि राधा जी का प्रेम केवल मानवीय स्तर पर नहीं, बल्कि ब्रह्मांडीय स्तर पर भी हमें जोड़ता है। आज के तनावग्रस्त जीवन में प्रतिस्पर्धा, अहंकार और स्वार्थ के कारण समाज बिखर रहा है। ऐसे में राधा का निःस्वार्थ प्रेम और करुणा हमें पुनः एकजुट करने की क्षमता रखता है। उनकी भक्ति हमें यह स्मरण कराती है कि भले ही जीवन में कठिनाइयाँ आएं, पर यदि हमारा हृदय भक्ति और प्रेम से परिपूर्ण है, तो हर पीड़ा भी माधुर्य में बदल जाती है।

श्री राधा रानी का प्राकट्य दिवस एक उत्सव के साथ उनके आदर्शों को जीवन में धारण करना भी है। राधा जी का दिव्य प्रेम हमारे जीवन में अमृत बनकर उतरे और हमारे हृदयों को सदा प्रेम, करुणा और माधुर्य से भर दे।

स्वामी जी ने भारत के 13वें राष्ट्रपति, भारत रत्न स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि राष्ट्र निर्माण और भारत की लोकतांत्रिक परंपरा में उनका योगदान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादायी रहेगा।

#parmarth_nikten_ashram

#swami_chintanand_saraswati

#parmarthniketan

#rishikesh

शनिवार, 30 अगस्त 2025

मेवाड़ में ‘‘18वें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह’’ का रंगारंग समापन, 1919 बच्चों ने दिखाये जलवे, मनमोहक नृत्यों से मचाई धूम,

 





                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’प्रतिभा-2025’ नाम से क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद को समर्पित 18वें प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में दिल्ली-एनसीआर के 37 स्कूलों के कुल 1919 विद्यार्थियों ने धूम मचा दी। अंतिम दिन प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी नृत्य शैली से दर्शकों का मन मोह लिया। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से पहले बाल गंगाधर तिलक ने देश की आजादी की आवाज उठाई थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपना दल बनाकर अंग्रेजों से लोहा लिया और अपने प्राण त्याग दिये। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि प्रतिभा-2025 समारोह में इस बार दिल्ली-एनसीआर के 37 स्कूलों के 1919 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

विगत 18 सालों में कुल 34,280 विद्यार्थियों को मेवाड़ अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए एक समर्थ मंच प्रदान कर चुका है। प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में कुल 10 प्रतियोगिताएं हुईं। उनका यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनको देश और समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इनमें देशभक्ति व समाज के प्रति संवेदनशीलता का भाव पैदा करना होगा। तभी देश विकसित व खुशहाल होगा। इससे पूर्व डॉ. गदिया, सांसद अतुल गर्ग  व डॉ. अलका अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरुआत की। श्री गर्ग समेत आधा दर्जन अतिथियों को शॉल, स्मृति चिह्न और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। अंतिम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में रॉकवेल कॉन्वेन्ट स्कूल की कीर्ति प्रथम, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की आरोही अरोड़ा द्वितीय एवं राम किशन इंस्टीट्यूट की खुशी वर्मा तृतीय रहीं। रॉकवेल स्कूल के अमन नेगी और सेंट थॉमस स्कूल की संध्या रउडा को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्रियांशु राय पहले, रॉकवेल पब्लिक स्कूल के आशीष कुमार दूसरे और इसी स्कूल के कृष राय तीसरे स्थान पर रहे। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के ऋषभ कुमार मिश्रा को चेयरमैन अवार्ड मिला। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान आयोजित नृत्य के रंगारंग कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाये। समारोह में विशिष्ट अतिथि जेएस राय, ओंकार नाथ, राजेन्द्र मित्तल मेंदी आदि मौजूद थे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश बैठक सम्पन्न, 2027 चुनाव को लेकर बनी रणनीति


                         मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद, 30 अगस्त 2025। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को गंगाजल गेस्ट हाउस, गाज़ियाबाद में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश और पश्चिम क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नरेंद्र कश्यप के दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप का संदेश प्राप्त हुआ। अपने पत्र में उन्होंने संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भाजपा सदैव ओबीसी समाज के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए समर्पित रही है।

उपराष्ट्रपति चुनाव पर गर्व

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि आगामी 9 सितंबर को होने वाला उपराष्ट्रपति चुनाव पूरे ओबीसी समाज के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि उपराष्ट्रपति का पद इस वर्ग से ही होगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने सदैव सभी वर्गों को उचित सम्मान दिया है।

सेवा पखवाड़े की रूपरेखा

बैठक में आगामी सेवा पखवाड़े को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों और जनसेवा गतिविधियों की रूपरेखा बनाई गई, ताकि समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुँचाई जा सके।

2027 की रणनीति और जातिवार सम्मेलन

अपने संदेश में श्री कश्यप ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगी। इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में हर जाति-समूह का जातिवार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिससे ओबीसी समाज की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा संगठन की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जन-जन तक पहुँचाएगा। संगठन विस्तार, सामाजिक संवाद और जातिवार सम्मेलन के माध्यम से पार्टी को और मजबूत करने पर बल दिया गया। बैठक का समापन उत्साह और संकल्प के साथ हुआ, जहाँ सभी पदाधिकारियों ने 2027 तक पुनः भाजपा सरकार बनाने का लक्ष्य साधने का प्रण लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित,कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री विनोद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष परमेंद्र जांगड़ा, ब्रह्म प्रकाश पाल, हरवीर पाल, रूपेंद्र सिंह सैनी, राजेश गुप्ता, संजीव भाटी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का हुआ समापन

 






                         मुकेश गुप्ता

प्रतिमा विसर्जन से पहले श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में शहर में भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई

शोभा-यात्रा का जगह-जगह भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया 

गाज़ियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष एवं दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में चल रहे चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया। विसर्जन से पूर्व मंदिर से शोभा-यात्रा निकाली गई जिसका पूरे शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। शोभा-यात्रा से पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा को महाराजश्री ने विधि-विधान के साथ भव्य रथ में विराजमान कराया और उनकी पूजा-अर्चना की , पूजा-अर्चना आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी,प्रबंधक अमित गोस्वामी, प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य नित्यानंद, आचार्य रोहित त्रिपाठी,  आचार्य अजय दाधीच, आचार्य किशन, आचार्य अनिल पाढ़ी व श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने कराई श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है और 11 वें दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। 


इसका कारण यह है कि वेदव्यास जी ने जब भगवान गणेश से महाभारत ग्रंथ लिखने की प्रार्थना की तो गणपति जी लगातार 10 दिनों तक बिना रुके महाभारत लिखते रहें।  10 दिनों बाद जब वेदव्यास जी ने देखा तो गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ा हुआ था, तो उनकी विनती पर भगवान गणेश ने जल में डुबकी लगाई थी, तभी से 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाकर 11 वें दिन प्रतिमा विसर्जन की परम्परा चली आ रही है। मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि आज शोभा-यात्रा महाराजश्री के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा जी ,देवी मंदिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी महाराज, भैरव मन्दिर के महन्त कन्हैया गिरि जी महाराज,बाबा लाल मन्दिर नसरत पुरा के महन्त पंडित महेश वशिष्ठ जी ,शिव मन्दिर पटेल नगर के महन्त विजय गिरि जी ,श्री रमेश गिरि जी उपिस्थिति रही दूधेश्वर  मन्दिर से ढोल-ताशे व बैंड-बाजों के साथ शुरू हुई और गउशाला रोड, दिल्ली गेट, जीटी रोड, दिल्ली गेट, डासना गेट, रमते राम रोड, गंज, घंटाघर, बजरिया, कीर्तन वाली गली, बजरिया, घंटाघर, चौपला मंदिर, सिहानी गेट होते हुए मीनामल की धर्मशाला पहुंची। शोभा-यात्रा का प्रथम स्वागत द्वारका पुरी दिल्ली गेट के प्राचीन देवी मंदिर पर मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि ने किया। दिल्ली गेट में शिवकुमार, अमित जिंदल व बडी संख्या में भक्तों ने स्वागत किया। गंज में नरेश प्रधान व उनके साथियों समेत बडी संख्या में भक्तों ने शोभा-यात्रा का स्वागत कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। चौपला के प्राचीन हनुमान मंदिर पर ईश्वर पंडित, अनुपम पंडित, राजीव शर्मा आदि भक्तों ने शोभा-यात्रा का स्वागत किया। मीनामल की धर्मशाला से भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहनों से मुरादनगर के छोटा हरिद्वार में दूधेश्वर घाट ले जाया गया। मुरादनगर में शिव मंदिर पर राजेश त्यागी अनुज त्यागी विशम्बर त्यागी आदि ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, वहीं घाट पर महंत मुकेश गिरि ने पूजा-अर्चना की। भगवान गणेश की प्रतिमा को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विदाई दी गई तो सभी भक्त भाव-विभोर हो गए। चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव में  दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विकास मित्तल का विशेष सहयोग रहा।

#sanjeev sharma mla

#dugdeshwarnathmandir

#mahantnarayangiri

#pintusuthar

नगर निगम कर्मचारी संघ के हुए चुनाव में अनुराग अध्यक्ष, महेंद्र प्रताप बने के महामंत्री, पूरा नागर पैनल विजयी हुआ





                             मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारी संघ के चुनाव में अनुराग नागर अध्यक्ष और महेंद्र प्रताप महामंत्री चुने गए। चुनाव को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही निगम में गहमागहमी का माहौल था। सुबह आठ बजे से निगम परिसर के हॉल में बने पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों ने मतदान करना शुरु कर दिया था। सुबह 11 बजे तक लगभग 70 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।

दोपहर ढाई बजे तक चले मतदान में 344 कर्मचारियों में से 341 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद शाम को चार बजे मतगणना का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर अनुराग नागर को 203 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी रवींद्र कुमार को 138 वोट ही मिल सके। इसी प्रकार से उपाध्यक्ष पद पर मयूर गिरधर को 200, वहीं संजय शर्मा को 137 मत मिले।

महामंत्री पद पर महेंद्र प्रताप को 189, वहीं कुलदीप शर्मा को 149 मत मिले। उपमंत्री पद पर भीम सिंह को 197, निजामुद्दीन को 139 मत मिले। संगठन मंत्री पद पर आकाश शर्मा को 198, वहीं योगेश यादव को 142 मत मिले।

प्रचार मंत्री पद पर सिराजुद्दीन को 197, वहीं रमेशचंद जोशी को 142 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार को 195, रविंद्र पाल को 143 मत मिले। कार्यालय मंत्री पद पर विक्रम सिंह को 197 वहीं संदीप पिहवाल को 141 मत से संतोष करना पड़ा।

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

अमित्र फाउंडेशन्स ने नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी में किया खेलों का आयोजन






                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । राष्ट्रीय खेल दिवस पर अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज सिहानी में  शुक्रवार को खेलों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 485 खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज की अन्य शाखा मकनपुर एवं कैला भट्ठा शाखा की छात्राओं ने भाग लिया तथा प्राथमिक विद्यालय सिहानी 3 एवं प्राथमिक विद्यालय सिहानी 4 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओलंपिक समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा कॉलेज प्रधानाचार्या सत्यवीर कौर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट द्वारा एवं सचिव अंजू उपाध्याय  द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथ में जिला क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, विशाल ने सभी का अभिवादन किया। शिक्षक संघ से बृज भूषण  रोटेरियन नवीन गर्ग, एडवोकेट नवीन मित्तल, मधुकर गुप्ता, सेवा भारती स्कूल के अधिकारी अरूण गुप्ता, सीमा भसीन  ने छात्र छात्राओं को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य निवेदिता शर्मा , नवीन  अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋचा सूद ने छात्राओं को खेल के अनुभव बताए। अमित्र फाउंडेशन्स पिछले 5 वर्षों से इस प्रकार के खेलों का आयोजन करता रहा है। खेलों में उत्साह अपने चरम पर है इस बार अधिकतम खिलाडियों ने भाग लिया है क्योंकि कि फाउंडेशन के प्रयास से अंतर स्कूलों में हुए खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता में फाउंडेशन द्वारा तैयार किए जा रहे खिलाडियों में दो छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया है और ये छात्राएं बरेली में 7 सितंबर से होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगी। आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर अनेक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें क्रीड़ा भारती गाजियाबाद महानगर द्वारा फाउंडेशन के साथ ही आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी एवं आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। अमित्र फाउंडेशन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट ने बताया कि आयोजन में फाउंडेशन की पूरी टीम जिसमें सचिव अंजू उपाध्याय एग्जीक्यूटिव, संजय दाधीच, नितिन अग्रवाल, मोहन राव, खुशी त्यागी, महक , कहकशा एवं सदफ़  शौर्य उपाध्याय उपस्थित रहे। फाउंडेशन की ओर से सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सभी विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान की गई, सभी खिलाडियों ने भाग लेकर खेल दिवस को शानदार यादगार बना दिया  । शिक्षक तरुण कुमार, देवेंद्र कुमार विनीता सिंह एवं शामरीन , चंचल  पारुल  द्वारा आयोजन को सफ़ल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।




कवि नगर स्थित जैन धर्म स्थानक को बैंक द्वारा विक्री करके समाप्त करने की साजिश को रोकने के लिए जैन समाज ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,बैठक में संघर्ष का निर्णय हुआ- डा.अतुल जैन

 


                 
गाजियाबाद । स्थानकवासी जैन समाज की आस्था का केंद्र  कवि नगर के भूखंड संख्या के बी 46 पर निर्मित जैन स्थानक के रूप में पिछले लगभग 35 वर्षों से भी अधिक समय से चल रहा है जिसमें जनपद गाजियाबाद के साथ-साथ संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों और शहरों से श्रद्धालु और धर्म प्रेमी बंधु लगातार पधारते रहते हैं और विभिन्न धार्मिक क्रियाएं चलती रहती हैं ।आजकल भी उत्तर  भारतीय प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव सुभद्र मुनि महाराज साहब, और पूज्य अमित मुनी महाराज साहब ठाणे 6 के सानिध्य में चतुर्मास चल रहा है । जुलाई माह से प्रारंभ हुए इस चातुर्मास में दिन प्रतिदिन बड़ी भारी संख्या में श्रद्धालु पधारते हैं धार्मिक क्रियाएं, णमोकार मंत्र का जाप, सामायिक और गुरुओं के प्रवचन(सत्संग), संस्कारों की शिक्षा ,धर्म सभाएं,मंगल पाठ इत्यादि चलते रहते हैं। इस भवन में जैन धर्म ग्रंथो से सुसज्जित एक उत्कृष्ट लाइब्रेरी बनाई गई है और काफी बड़ा एक हाल है जिसके अंदर प्रवचन इत्यादि अन्य धार्मिक क्रियाएं चलती रहती हैं। जैन धर्म के महामंत्र णमोकार मंत्र की स्थापना की गई है। यह जैन धर्म स्थानक गाजियाबाद के स्थानकवासी जैन समाज की आस्था का केंद्र है और बहुत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी दिन प्रतिदिन यहां पर आकर धर्म लाभ लेते हैं । संज्ञान में आया है कि बैंक द्वारा ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर या किसी षड्यंत्र के तहत इस भवन के मूल दस्तावेज रखकर गिरवी रख लिया है और एक फर्म की गारंटी के रूप में गिरवी रखा बताया गया है लगभग 12 वर्षपूर्व यह गिरवी रखा गया है जबकि 35 वर्षों से भी अधिक समय से यह भवन जैन धर्म स्थानक( मंदिर) के रूप में जैन समाज के सभी धर्म प्रेमियों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है। यहां पर बड़े-बड़े संतों का आवागमन लगा रहता है और चातुर्मास के दिनों में 4 महीने यहां पर संतो का निवास भी रहता है। 

समझ के परे है कि जैन धर्म स्थानक (मंदिर) को किसी भी बैंक में कभी भी गिरवी नहीं रखा जा सकता ऐसा नियम बताया गया है तो कैसे इसको 12 वर्ष पूर्व बैंक में गिरवी रख दिया अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन भी किया होगा और देखा होगा कि भवन में धार्मिक क्रियाएं चल रही हैं और यह भवन जैन धर्म स्थानक के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है वैल्यू करने वाले ने कैसे वैल्यू बनाई होगी और  रिपोर्ट में इसको क्यों जैन धर्म स्थानक नहीं लिखा होगा और बैंक में यह है रहन रखा गया जो कि हो नहीं सकता था ।

उपरोक्त से आहत होकर जैन समाज के सभी धर्म प्रेमियों ने और एसएस जैन सभा के पदाधिकारीयों ने एक बैठक करके निर्णय लिया कि इसका विरोध किया जाना चाहिए और अपने आस्था के केंद्र जैन धर्म स्थानक को बचाने के लिए धर्म रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा जाना चाहिए और भारतवर्ष के प्रधानमंत्री को भी इस विषय में पत्र लिखकर अवगत कराना चाहिए जिससे अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ न्याय हो सके और जनपद गाजियाबाद में स्थित एकमात्र जैन धर्म स्थानक की रक्षा हो सके।

आज जैन धर्म स्थानक के हाल में एक बैठक करके जैन समाज के प्रमुख धर्म प्रेमियों और से जनसभा के पदाधिकारीयों  ने उपरोक्त निर्णय लिए और सर्वसम्मति से डॉ.अतुल कुमार जैन को संघर्ष समिति का संयोजक बनाया। बैठक के उपरांत जैन समाज के प्रतिनिधियों ने भवन के बाहर जैन धर्म और जैन धर्म स्थानक की रक्षा हेतु प्रदर्शन भी किया।

आज की बैठक में घनश्याम दास जैन,रमेश चंद्र जैन, सुशील कुमार जैन,सुरेश जैन, मनोज जैन,प्रवीण जैन,सुरेश जैन, सुनीता जैन,करुण जैन इत्यादि के अतिरिक्त जैन समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

दिल्ली सहारनपुर रोड़ जल्द होगी गड्ढा मुक्त - रंजीता धामा, शुरू हुआ गड्ढा मुक्त कार्य



                       मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद/लोनी। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता  धामा के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड पर जगह-जगह हो रहे गहरे गड्ढों को नगर पालिका के द्वारा मलबा गिरवाकर भरे जाने की प्रक्रिया को शुरू 29 अगस्त से शुरू करा दिया गया है  ।  बताते चले कि जैसा कि आप सभी को विदित है की दिल्ली सहारनपुर रोड 709b हाईवे की हालत  दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है जिसके कारण आए दिन इस रोड पर वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा पूर्व में कई कई नागरिक इन गड्ढों में गिरकर अपनी जान गवा चुके हैं जिस वजह से आज लोनी नगर पालिका के द्वारा इस सड़क पर मलबा गिरवाकर गड्ढा मुक्त अभियान चालू किया गया है आने वाले समय में जल्दी लोनी रोड को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा । लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड जो NHAI का रोड है एवं इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की बनती है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस रोड का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तथा क्या युवा इसमें गिरकर असमय ही काल के गाल में समा गए हैं तथा दिन प्रतिदिन वाहन इन गड्ढों में पलट रहे हैं जिससे वाहन टूट भी  रहे है एवं वाहन स्वामियों का भी नुकसान हो रहा है सभी की परेशानी को देखते हुए एवं भली भांति समझते हुए नगर पालिका के द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्दी आप सभी को लोनी रोड गड्ढा मुक्त दिखेगी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है जिससे कि इस सड़क को पुन:  अच्छे रूप से बनाया जा सके। ।

इस अवसर पर पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी क्षेत्र के नागरिकों की लाइफ लाइन है जिस से दिन प्रतिदिन कई लाख व्यक्ति गुजरते हैं तथा दिल्ली जैसे बड़े शहर में नौकरी व व्यापार करने जाते हैं एवं रोजमर्रा की मजदूरी के लिए हजारों लोग साइकिल ,मोटरसाइकिल व कार से इस मार्ग से गुजरते हैं उन सभी की परेशानियों को देखते हुए  एवं समझते हुए नगर पालिका के द्वारा गद्दा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है इस सड़क की सुध लेने वाला ना कोई विभाग है ना कोई संस्था सडक की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है । 

अतः लोनी नगर पालिका द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया गया है जिसमें जल्दी यह रोड गड्ढा मुक्त हो जाएगा अभी यह कार्य नगर पालिका के फंड से किया जा रहा है यदि जरूरत पड़ी तो लोनी की जनता के लिए हम लोग निजी फंड का भी उपयोग करना पड़ा तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे । 

लोनी की जनता हमारे लिए सर्वोच्च है सर्वै सर्वा है जिनके द्वारा लगातार तीन योजनाओं से धामा परिवार के ऊपर जो विश्वास जताया गया है उनके प्यार के लिए हम लोग हमेशा जनता के साथ खडे रहेंगे हम लोग अपने नगर पालिका की जनता को परेशानियों को देखते हुए इस सड़क पर हो रहे हैं गहरे गड्ढों को देखते हुए एवं लोनी की आम जनमानस की पीड़ा को समझते हुए गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया गया है और मैं लोनी की जनता को बता देना चाहता हूं कि हमारे द्वारा किए गए इस कार्य को करने के बाद लोनी की राजनीति में सर गर्मियों बढ़ेगी तथा तमाम नेता पक्ष विपक्ष के इस सड़क पर उतर आएंगे तथा नगर पालिका के मलबे को अपना निजी मलबा बतायेंगे एवं आगे बढ़कर इसका श्रेय लेने की होड में जुड़ जाएंगे तमाम लोग फोटो वीडियो बनाएंगे तथा अपने घरों को लौट जाएंगे । 

मै ऐसी मौसमी नेताओं को मौकापरस्त नेताओं को मैं संदेश देना चाहता हूं की लोनी की जनता की तकलीफों को समझें तथा राजनीति करने से बाज आ जाएं और वर्ना लोनी की जनता अब पहले से भी ज्यादा समझदार हो गयी है सडकों पर से खदेड देगी तथा ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव मे घर बैठा देगी ।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि, खेल और योग भारतीय संस्कृति के अनमोल उपहार--स्वामी चिदानन्द सरस्वती

 



खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं होते, बल्कि जीवन जीने की एक कला और राष्ट्रसेवा का माध्यम भी

ऋषिकेश, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे भारत के लिये गर्व का विषय है। यह दिन हॉकी के जादूगर, भारत के गौरव और खेल-जगत के अप्रतिम नायक मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित है। उनके असाधारण खेल कौशल, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति ने न केवल भारतीय हॉकी को स्वर्णिम ऊँचाइयों तक पहुँचाया बल्कि पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया।

मेजर ध्यानचंद जी का जीवन युवाओं के लिए सशक्त संदेश है कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं होते, बल्कि जीवन जीने की एक कला और राष्ट्रसेवा का माध्यम भी हैं। उनका मंत्र था अनुशासन से बढ़ो, परिश्रम से चमको और राष्ट्रभक्ति से जीवन को सार्थक बनाओ। यही गुण आज के युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि खेल भावना हमें सिखाती है कि जीत और हार दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। खेल का वास्तविक उद्देश्य केवल पदक जीतना नहीं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास और एकता का विकास करना है। जब खिलाड़ी मैदान में उतरते हंै तो वह केवल स्वयं का नहीं, बल्कि अपने पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उसके प्रयास केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय उन्नति से जुड़े होते हैं।

आज के दिन हम उन सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हैं जिन्होंने अपने पसीने और समर्पण से देश को गौरवान्वित किया। चाहे ओलंपिक में पदक जीतने वाले हों, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का तिरंगा लहराने वाले हों या फिर ग्रामीण अंचल में बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने वाले हर खिलाड़ी भारत की शक्ति और आशा का प्रतीक है।

खेल, शरीर को स्वस्थ और बलशाली बनाते है और मन और आत्मा को भी संतुलित करते हैं। योग, ध्यान और खेल का संगम हमें पूर्णता की ओर ले जाता है। आज जब दुनिया मानसिक तनाव और असंतुलन से जूझ रही है, खेल और योग भारतीय संस्कृति के वे अनमोल उपहार हैं जो जीवन को शांति, संतुलन और आनंद प्रदान करते हैं।

मेजर ध्यानचंद जी ने दिखाया कि सच्चा खिलाड़ी केवल तकनीक और कौशल से नहीं, बल्कि ईमानदारी, समर्पण और राष्ट्रप्रेम से महान बनता है। जब वे हॉकी स्टिक हाथ में लेते थे तो पूरी दुनिया उनकी प्रतिभा का लोहा मानती थी। यही कारण है कि उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है।

राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि भारत का खेल में भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब युवा वर्ग खेलों में सक्रिय भागीदारी करेगा और जीवन में खेल भावना को अपनाएगा। आइए, इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम सब संकल्प लें  कि हम खेलों को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का साधन मानेंगे, हम अनुशासन, परिश्रम और समर्पण को अपने जीवन का आधार बनाएँगे। हम अपने युवायों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करेंगे और खेल संस्कृति को गांव-गांव तक पहुँचाएँगेे।

आज का दिन केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि एक आह्वान है। आह्वान युवाओं से, आह्वान खिलाड़ियों से, आह्वान हर भारतवासी से कि खेलो, जीतो और भारत को गौरवान्वित करो।

#parmarth_nikten_ashram

#swami_chintanand_saraswati

#parmarthniketan

#rishikesh

धूमधाम के साथ विदा किये, गणपति गजानन! आंखें नम हो गई भक्तों की!!



                        मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद । संजय नगर सेक्टर 23 अग्रवाल सदन  में गणेश उत्सव परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वी के अग्रवाल  द्वारा इस वर्ष गणेशोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। शुक्रवार की शाम गणपति बप्पा की विधिवत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट के सभी भक्तों द्वारा एवं संजय नगर  के सभी निवासीगण, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जैसे ही गणपति महाराज को विदा करने के लिए लेकर के चले तो सभी भक्तों की आंखों में आंसुओं की धारा निकली इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि  स्थापना उपरांत ट्रस्ट की ओर से अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, भजन संध्या एवं सामूहिक आरती, विशेष आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसने वातावरण को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया। शुक्रवार की शाम गणपति विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया गया, संजय नगर के मुख्य मार्ग अग्रवाल सदन से आरम्भ होकर ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के उपरांत भगवान गणेश की प्रतिमा को विधिवत गंग नहर में विसर्जन किया गया, तत्पश्चात इस कार्यक्रम की मौजूदगी में वानर भोज की भी व्यवस्था की गई हजारों वानरों ने प्रसाद पाकर इस कार्यक्रम की उपस्थिति दर्शाइ इस अवसर पर सुरेंद्र पाल त्यागी, राम गुप्ता, डॉ नीरज गर्ग, गौरव अग्रवाल, वैभव ठाकुर, सुशांत पांडे, सुरेंद्र तिवारी सुरेंद्र तिवारी, इंद्रेश तिवारी, देवी अशोक झा, मुकेश देवी, अंकुर अंकित, शालिनी आकांक्षा, अयांश अग्रवाल, आवे अग्रवाल मौजूद थे

नेहरु वर्ल्ड स्कूल-क्रियो (CREO) 2025 के दूसरे दिन, सांस्कृतिक उत्सवद्ध की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं से भरा रहा






                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्रद्यालय क्रियो-2025; सांस्कृतिक उत्सवद्ध की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का दूसरा दिन 29.08.25 को बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। स्वागत भाषण में एग्जीक्यूटिव हैड़ सुश्री सुसन होम्स ने कहा, 'मैं भाग लेने वाले सभी स्कूलों व प्रतिभागियों को बधाई देतो हूँ जिन्होंने अपनी अपनी कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता, संसाधनशीलता, लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया अन्वेषण और निर्माण किया है। हमारा मानना है कि आपने न केवल इस अवसर का आनंद लिया, बल्कि आज इस अनूठे अवसर से बहुमूल्य अंतर्दृष्टि भी प्राप्त की। आज के दिन के मुख्य आकर्षण नृत्य, अभिनय, काव्य पाठ प्रतियोगिता, कला, संस्कति, फोटोग्राफी आदि से संबधित कार्यकम थे। प्रतिभागी छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल हैं इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सनबीम स्कूल वाराणसी, ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत, ऋचमंड पब्लिक स्कूल दिल्ली, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान वर्ल्ड स्कूल, गुरुकुल-द स्कूल, डी० एल० एफ० साहिबाबाद, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डी०पी०एस० जी० वसुंधरा, चौ० छबीलदास पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, ए०के० चिल्ड्रेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, आर०के०जी०ग्लोबल स्कूल, श्रीराम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नाएडा, डी० पी० एस० जी० सिद्धार्थ विहार, वनस्थली पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि।

आज के मुख्य कार्यक्रम व उनके परिणाम इस प्रकार रहे-

कम संख्या

कार्यकम का नाम

1.

विजेता स्कूल

ड्रामेटिक परसोना

2.इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, 

वर्ड सर्च, 3.नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं डी०पी०एस० वसुंधरा,क्ले वंडर्स !4च० छबीलदास पब्लिक स्कूल,

फोटो फेम

सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा

नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं वनस्थली पब्लिक स्कूल

डांस वर्क्

गुरुकुल- द स्कूल, गाजियाबाद

एस०डी०जी० हीरोज

डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, डी०एल०एफ, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल, गुरुकुल द स्कूल,

भावाभिव्यक्ति

सैंट जेवियर्स, गाजियाबाद,वे दी पीपल,ए०पी० जे० नोएडा, डी०एल०एफ गाजियाबाद, गुरुकुल- द स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल,स्पैलविज

मास्टर्स अनफेम्ड, श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा, 

नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं खेतान वर्ल्ड स्कूल

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

आई.सी.आई.एम. के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा के आर.पी.एफ.सी. वैभव सिंह से की मुलाकात



                       मुकेश गुप्ता

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) पर हुई सार्थक चर्चा

ग्रेटर नोएडा/ग़ाज़ियाबाद, 28 अगस्त 2025:इंडियन काउंसिल ऑफ़ इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट (ICIM) के चेयरमैन  सत्येन्द्र सिंह ने आज क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (RPFC) ग्रेटर नोएडा,  वैभव सिंह से भेंट कर प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) पर विस्तार से चर्चा की। यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत लागू की जा रही है।

बैठक के दौरान इस योजना के उद्देश्यों और उद्योग जगत को मिलने वाले लाभों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है:

उद्योगों को नए कर्मचारियों की नियुक्ति पर प्रोत्साहन प्रदान करना।

श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में अधिक संख्या में शामिल करना।

औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ावा देना।

रोजगार सृजन को “विकसित भारत 2047” के राष्ट्रीय लक्ष्य से जोड़ना।

इस अवसर पर चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि, “ICIM उद्योगों, HR पेशेवरों और नियोक्ताओं के बीच इस योजना की अधिकतम जानकारी और प्रचार सुनिश्चित करेगा, ताकि अधिक से अधिक संस्थान सरकार की इस पहल का लाभ उठा सकें।”

 वैभव सिंह, RPFC ने आश्वासन दिया कि EPFO इस योजना को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि नियोक्ता और कर्मचारी—दोनों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। यह बैठक औद्योगिक विकास, सामाजिक सुरक्षा और कौशल-आधारित रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

राजकुमार गोयल इन्सी0ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट में ओरियन्टेशन 2025 कार्यक्रम सम्पन्न

 





                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद  ।  राजकुमार गोयल इन्सी0ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट में वर्ष 2025-26 के नये छात्र-छात्राओं का ओरियन्टेशन प्रोग्राम का 28 अगस्त 2025 को आयोजन किया, जिसका उदघाटन कॉलिज की वाईस चेयर वूमन श्रीमति ऑचल गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज के ग्रुप एडवाईजर डा0 लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्ट डा0 राकेश गोयल एवं डीन एकेडमी डा0 मनोरमा शर्मा, डा0 अरूण कुमार पाण्डे, निधि गर्ग, मनीष कुमार, डा0 आभा वत्स, संदीप सिंह, डा0 राशि सक्सैना, खुशबू पाण्डे, नेहा काम्बोज आदि ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया। 

श्रीमति ऑचल गोयल वाईस चेयरवूमन आर0के0जी0ग्रुप ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बडे सपने देखें, बाधाओं से सीखें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करें। उन्होने कहा कि आधुनिक तकनीकी कोर्स आज की जरूरत है, जिसके लिए छात्रों को मैनेजेंट की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप एडवाईजर कॉलेज, डायरेक्टर, डीन ऐकेडमिक ने सयुक्त रूप से बच्चों को अनुशासन के साथ निरंतर सीखते रहने के लिए प्रेरित किया और आने वाले चार सालों के लिए कोर्स के प्रति समर्पित रहकर अपनी स्किल्स को निखारने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान विभागीय प्रमुख, सभी शिक्षकगण और सहायक स्टाफ मौजूद रहें।

ऋषियों के तप, त्याग और संस्कृति संरक्षण का पावन पर्व, ऋषि पंचमी--स्वामी चिदानन्द सरस्वती




ऋषिकेश, 28 अगस्त। ऋषि, वेदों के द्रष्टा और ज्ञान के वाहक हैं, उन्होंने मानवता के लिए संस्कृति और धर्म का मार्ग भी प्रशस्त किया। उनके तप, त्याग और तपस्या से ही भारतीय संस्कृति की जड़ें आज भी जीवंत और अक्षुण्ण बनी हुई हैं। ऋषि पंचमी का पर्व हमें यह स्मरण कराता है कि ऋषियों का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। आज ऋषि पंचमी के अवसर पर परमार्थ निकेतन में विशेष पूजन-अर्चन किया गया। 

आज जब आधुनिकता की दौड़ में समाज अपनी जड़ों को भूलने लगा है, तब ऋषि पंचमी का पर्व हमें फिर से अपनी आध्यात्मिक जड़ों की ओर लौटने का आह्वान करता है। ऋषियों ने सिखाया कि जीवन का वास्तविक उद्देश्य केवल भौतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि मानवता की सेवा और सत्य का आचरण है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत की संस्कृति ऋषियों की देन है। उनके ज्ञान और शोध ने ही योग, आयुर्वेद, ज्योतिष, गणित और दर्शन जैसी अमूल्य परंपराएँ हमें दी हैं। ऋषि पंचमी का पर्व हमें अपने गौरवशाली अतीत से जोड़कर भविष्य की दिशा दिखाता है।

आज के समय में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शक्ति और प्रभाव पर अक्सर चर्चा करते हैं लेकिन हमें यह भी याद रखना होगा कि केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही समाधान नहीं है। हमें अपनी जड़ों की ओर लौटकर ऋषि इंटेलिजेंस को पुनः अपनाना होगा। ऋषि इंटेलिजेंस का तत्पर्य वह प्राचीन ज्ञान, तप, साधना और जीवन मूल्य जो हमारे सप्तऋषियों और आचार्यों ने मानवता को प्रदान किए।

एआई हमें सुविधा देता है, पर ऋषि, बुद्धि व ज्ञान हमें दिशा देती है। एआई हमारे जीवन को तेज बना सकता है, पर ऋषि परंपरा हमें उद्देश्य और मूल्य देती है। यदि हम विज्ञान के साथ अध्यात्म का समन्वय करें तो मानवता की वास्तविक उन्नति संभव है।

स्वामी जी ने कहा कि हमें वास्तविक ऊर्जा केवल टेक्नोलॉजी से नहीं, बल्कि ऋषि परंपरा से मिलती है।


टेक्नोलॉजी हमें साधन देती है, पर जीवन का साध्य नहीं। यह हमें गति देती है, परंतु दिशा नहीं। मशीनें हमारे कार्यों को सरल बना सकती हैं, लेकिन मन और आत्मा की शांति केवल ऋषियों की शिक्षाओं से ही प्राप्त होती है। 

ऋषियों ने अपने तप, त्याग और साधना के द्वारा वेद, उपनिषद, योग और आयुर्वेद जैसे ज्ञान-स्रोत हमें दिए। इन खजानों ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को समृद्ध किया। 

आज यदि हम केवल टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो जाएँगे, तो हमारा जीवन यांत्रिक बन जाएगा परंतु जब हम विज्ञान और अध्यात्म का संतुलन स्थापित करेंगे, तभी प्रगति सार्थक होगी।

ऋषि पंचमी का संदेश यही है कि आधुनिकता के साथ-साथ हमें ऋषि इंटेलिजेंस को भी आत्मसात करना होगा, तभी जीवन समृद्ध, संतुलित और सफल बनेगा।

#parmarth_nikten_ashram

#swami_chintanand_saraswati

#parmarthniketan

#rishikesh

पिंटू सुथार राजस्थान प्रवासी महासंघ, दिल्ली के मीडिया प्रभारी बने

 

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के मीडिया प्रभारी पिंटू सुथार को राजस्थान प्रवासी महासंघ, दिल्ली की मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह राठौड़ ने की। गंगा सिंह राठौड़ ने आशा व्यक्त की कि पिंटू सुथार द्वारा समाज सेवा व समाज हित में किए ज रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। पूर्ण उम्मीद है कि पिंटू सुथार निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे।

श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव के दूसरे दिन कई शहरों के भक्तों ने किया पूजन-अर्चन, भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से जीवन में सफलता मिलती हैः श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज

 ---




                          मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद । सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष एवं दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रहा है।

महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को कई शहरों से आए श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना की और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने स्वयं विधिविधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।

स्वस्ति वाचन, संकल्प पूर्वक गणेश-गौरी पूजन, षोडश मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, श्री सर्वतोभद्र मंडल पूजन, श्री गणेश जी का दूर्वा पूजन, मोदक एवं नानाविध द्रव्यों से गणेश सहस्रनाम द्वारा सहस्रार्चन सम्पन्न हुआ। साथ ही गणेश अथर्वशीर्ष, संकट नाशन गणेश स्तोत्र एवं गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ हुआ।

इस अवसर पर सप्तऋषि पूजन भी सम्पन्न हुआ, जिसमें सप्तऋषियों का आह्वान कर सभी के सुख-समृद्धि और राष्ट्रकल्याण की प्रार्थना की गई। भगवान को 1100 लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।

अपने आशीर्वचन में श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणपति को विघ्नहर्ता, गजानन और विनायक के नामों से जाना जाता है। वे बुद्धि, सफलता और समृद्धि के देवता हैं। बिना उनकी पूजा के कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता। गणपति पूजन से धैर्य, संयम और बुद्धि की प्राप्ति होती है, जिससे जीवन में सफलता मिलती है।

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों द्वारा चारों वेदों के दिव्य मंत्रों के साथ सम्पन्न कराई गई। इसमें आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी, अमित गोस्वामी, प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य नित्यानंद, आचार्य रोहित त्रिपाठी, आचार्य अजय दाधीच, आचार्य किशन एवं आचार्य अनिल पाढ़ी तथा आचार्य दीपक सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।

मीडिया प्रभारी एस.आर. सुथार ने बताया कि रात्रि 8 बजे से श्री राधा वल्लभ संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।

29 अगस्त की रात्रि 8 बजे बंसल आर्ट ग्रुप मेरठ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य झांकियाँ प्रस्तुत होंगी।

30 अगस्त को भगवान गणपति की रथ शोभायात्रा दूधेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार, मुरादनगर पहुँचेगी। वहाँ आरती कर गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी।

श्री दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, पवन पुत्र अजय चोपड़ा आदि महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियो-2025 (सांस्कृतिक उत्सव) का शुभारम्भ हुआ









                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम क्रियो-2025 (सांस्कृतिक उत्सव) का शुभारम्भ 28.08.25 को विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल के एग्जीक्यूटिव हैड़ टीचर सुश्री सुसन होम्स, निदेशक सोनल आनंद सिंह व  निर्णायक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए एग्जीक्यूटिव हैड़ सुश्री सुसन होम्स ने कहा, "आज मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यालयों का स्वागत व आभार व्यक्त करना चाहती हूँ, जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया। आज कार्यकम के पहले दिन ये नन्हे-मुन्ने कलाकार सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों में बच्चों में कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता व साधन सम्पन्नता का विकास होता है।" लगभग महीने भर चलने वाले इस उत्सव को ऑनलाइन व ऑफलाइन व रिकोर्डिड वीडियो के

माध्यम से आयोजित किया गया। रिकोर्डिड वीडियो 7 अगस्त तक आमंत्रित की गई। ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ दिनाँक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पर सम्पन्न हुई, जबकि ऑफलाइन प्रतियोगिताएँ 28 अगस्त से 30 अगस्त तक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की जाएँगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में 56 प्रकार की प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के 168 स्कूलों के 3365 छात्रों की भागीदारी होगी। जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, फोटोग्राफी, पर्यावरण व प्रोद्यौगिकी, वक्तृता, संगीत-नृत्य, रचनात्मकता, गणित व इतिहास से जुडी प्रतियागिताओं को स्थान दिया गया है। कुछ प्रतियोगिताएँ प्रतिस्पर्धात्मक, कुछ अप्रतिस्पर्धात्मक व कुछ मिश्रित होंगी। ऑफलाइन प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 6 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें लंदन, यू०ए०ई०, कतर, मालद्वीप, नेपाल, नार्वे, दिल्ली, गुरुग्राम, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएड़ा, अमृतसर, महाराष्ट, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हैदराबाद, वाराणसी, व एन०सी०आर० के स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मेजबान स्कूल होने के नाते नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने अपने छात्रों में नया जोश भरने के उद्देश्य से उन्हें प्रतिस्पर्धी तो बनाया है किन्तु उन्हें मिलने वाले पुरुस्कारों व स्थानों को अगले स्थान पर आने वाले स्कूल के साथ बाँटेगा।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल हैं इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, बा अटोल स्कूल मालद्वीव, जम्स इंग्लिश हाई स्कूल, यू०ए०ई०, नार्थ लंदन कॉलिजिएट लंदन, राजश्री गुरुकुल नेपाल, सेठ आनन्दराम जयपुरिया लखनऊ, आचार्य विद्याकुला मैसूर, आर्मी पब्लिक स्कूल फिरोजपुर एवं पूणे, एस्कर इंटरनेशनल नोर्वे, खेतान स्कूल, शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल आबूधाबी, डी० एल० एफ० साहिबाबाद, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोयनका, ग्रीनफिल्ड, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डी० पी० एस० जी० मेरठ रोड, छबीलदास, ए०के० चिल्ड्रेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, डी०पी०एस० इंटरनेशनल स्कूल. न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेंट जेवियर स्कूल, बालभारती पब्लिक स्कूल डी० पी० एस० जी० सिद्वार्थ विहार, परिवर्तन स्कूल, प्रीटी पेंगविन स्कूल मोदीनगर, प्रारम्भ, रोजबैल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक के०पी० सिंह, ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रमों का उद्देश्य किशोर पीढ़ी को वो मंच प्रदान करना है, जिसमें उन्हें अपने रचनात्मक व्यक्तित्व को उभारने व अन्तर्मुखी प्रतिभाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले। पहले दिन के कार्यक्रम में प्री-प्राइड

विजेता स्कूल निम्नलिखित हैं

मोल्ड इट आउटडी ० एल० एफ० साहिबाबाद 2.,डांसिंग सुपर स्टार्स,नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं ए०पी० जे० स्कूल, नोएडा, 3.,एक्ट इट आउट, नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, 4.,कलर मी अप, नेहरु वर्ल्ड स्कूल एवं सिल्वर बैल्स स्कूल, 5.,बिट्स ऑफ पेपर, सलवान पब्लिक स्कूल, टोनिका सिटी6.लैट लेगो, डी० एल० एफ० साहिबाबाद,