मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

निगम ने इंदिरापुरम में किया पौधारोपण का शुभारंभ, प्रथम चरण में लगाए गए 10000 पौधे

 

गाजियाबाद। इंदिरापुरम जहां पर कूड़े के पहाड़ थे वहां हरे-भरे पौधे लगाने का कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है जिस के क्रम में प्रथम चरण में 10000 पौधे लगाए जा चुके हैं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़  के निर्देशानुसार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा उद्यान प्रभारी डॉ अनुज के नेतृत्व में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें कई संस्थाओं का भी सहयोग रहा।नगर आयुक्त डॉ नितिन से हुई  वार्ता में जानकारी प्राप्त हुई कि लगभग 11 एकड़ में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया जाएगा जिसमें लगभग 50,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे जोकि 51 प्रजातियों के होंगे 10000 पौधे से-अर्थ, यूनाइटेड वे मुंबई संस्थान के सहयोग से लगाए गए हैं जिसमें ग्लोबल लॉजिक कंपनी के द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत सहयोग किया गया है। इंदिरापुरम तथा आसपास के क्षेत्र वासियों ने गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों का धन्यवाद भी जताया कूड़े के पहाड़ों को हटाकर पौधारोपण का कार्य सराहनीय है जिस पर आसपास के क्षेत्र वालों ने किए जा रहे पौधारोपण में सहयोग भी किया मौके पर पोंड मैन रामवीर तंवर तथा अन्य संस्थाओं  के वॉलिंटियर्स ने भी सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें