गाजियाबाद। लोहा मंडल के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ.अतुल कुमार जैन ने अपनी धर्मपत्नी अंतरराष्ट्रीय कवयित्री श्रीमती अंजू जैन के साथ वैवाहिक वर्षगांठ को बड़े ही सादगी के साथ प्राइमरी विद्यालय नासिर पुर में वहां के छात्र छात्राओं के साथ जाकर मनाया ।
उपरोक्त सरकारी स्कूल प्राइमरी विद्यालय नासिरपुर नगर क्षेत्र में स्थित है और यहां पर गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है, समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए सरकार द्वारा संचालित इस तरह के स्कूल शिक्षा के केंद्र संपूर्ण जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में संचालित किए जाते हैं।इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के परिवारों के लिए वंचित और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये ।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा और स्कूल के प्रधानाचार्य हामिद सैफी के साथ-साथ स्टाफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें