गाजियाबादःटोरंडो स्ट्राइकर्स ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा फ्रैंडशिप टी 20 क्रिकेट लीग में एमसीसी क्रिकेट क्लब को 37 रन से हरा दिया। टोरंडो स्ट्राइकर्स से मिले 183 रन के लक्ष्य के जवाब में एमसीसी क्रिकेट क्लब 145 रन ही बना पाया। टॉस जीतकर टोरंडो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन का स्कोर खडा किया। अनुप सिंह ने 81 रन, अमित ने 31 रन व हेमंत नादर ने 23 रन बनाए। कुणाल आर्य ने 3 व रोहित उनियाल ने 2 विकेट लिए। जवाब में एमसीसी क्रिकेट क्लब 7 विकेट पर 145 रन ही बना पाया। रोहित उनियाल ने 37 रन व मुनीष अवस्थी ने 21 रन बनाए। विक्रम सिंह ने 3 विकेट लिए। अनुप सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें