गाजियाबाद। प्रताप विहार के वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शिक्षक -अभिभावक मंत्रणा दिवस के उपलक्ष में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी अलग-अलग विषय पर आधारित थी,जैसे हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी व विज्ञान विषय इससे पहले स्कूल की निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता व स्कूल के मैनेजर तुषार गुप्ता ने इस प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। हिन्दी विषयकी प्रदर्शनी में ग़ाज़ियाबाद दर्शन कराया गया जिसमें मॉडलो द्वारा ग़ाज़ियाबाद शहर की जानकारी दी गई जिसमें प्रमुख रूप से श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर, गौशाला फाटा, घंटाघर तुरब नगर मार्केट ग़ाज़ियाबाद जक्सन, छोटा हरिद्वार, हिंडन एयरपोर्ट, दिल्ली दरवाज़ा व ड्रिज़लिन लैंड मॉडलो द्वारा सैर कराई गई और साथ ही बच्चों ने इनके इतिहास के बारे में सभी को जानकारी दी । हिन्दी विषय में ही चारों वेदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी बच्चों द्वारा काल के भेद की भी जानकारी दी गई । सामाजिक विज्ञान विषय में बच्चों ने आकाश गंगा के ग्रह को मॉडल के माध्यम से समझाया साथ ही मॉडल द्वारा मिट्टी की लेयर के बारे में जानकारी दी गई गणित विषय में टाइप ऑफ़ सर्किल, टाइप ऑफ़ एंगल, पजल गेम, मैथ्स गेम मैथ्स लॉजिक व एटीएम मशीन की जानकारी मॉडल के माध्यम से दी। इसको देखकर अभिभावक रोमांचित हुए साथ ही बच्चों द्वार जानकारी दी गई से अभिभावकों का मन मोह लिया। अंग्रेज़ी विषय में बात करने का तरीक़ा टाइप्स ऑफ़ टेन्स, सैंटेंस मेकिंग की जानकारी मॉडलों द्वारा दी गई। विज्ञान विषय में इलेक्ट्रिक सर्किट व ह्यूमन आयी, फोटो सिंथेसिस मॉडलों द्वारा इसके में जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में आए हुए मेहमानों व अभिभावकों ने बच्चों के हुनर व मॉडलों की जमकर प्रशंसा की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर परसभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । यशोदा अस्पताल कोयल एनक्लेव भोपुरा दिल्ली/एनसीआर ने अपने नए अस्पताल के निर्माण के लिए ...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । "श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल" गाजियाबाद के 23वें स्थापना दिवस एवं पूज...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । बुधवार को महानगर के मॉडल टाउन ईस्ट स्थित राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के मुख्यालय में 76वां आर्मी डे मनाया गया। 194...
-
गाजियाबाद । वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के सदस्य लक्ष्मीनारायण सिंघल की पुत्री आरुषि सिंघल के सी ए (चार्टड एकाउन्टेन्ट) बनने पर मंगलवा...
-
मुकेश गुप्ता ▪️ एमएसएमई को नहीं होने दिया जायेगा परेशान - जीएसटी के मुद्दों पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने प्रमुख सचिव, राज्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें