
डॉ० बी पी त्यागी ने बताया कि भारतवर्ष की रक्षा में सेना के सिपाहियों का अभूतपूर्व योगदान रहता है और वह अपने जान की बाजी लगाकर अपने देश की रक्षा हेतु प्राणों की भी परवाह नहीं करते और उसकी बाजी लगा देते हैं उन्हीं के कारण आज हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं। हास्पिटल की ओर से पुलवामा के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और नमन करने वालों में हर्ष इएनटी अस्पताल की ओर से डॉ. बी पी त्यागी, डा०ममता, डा०मणिका,डा०प्रगया, वैभव त्यागी, ललित, सहित राकेश त्यागी, दीन मोहम्मद, आदि हर्ष हास्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें