गाजियाबाद डासना विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में देवी मंदिर डासना में 108 शिवशक्ति महायज्ञ देवाधिदेव महादेव शिव के रुद्राभिषेक 108 दिवसीय मां बगलामुखी और सहस्त्र चंडी महायज्ञ में अपनी आहुति देने पहुंचे विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान, हनुमान ने बताया कि रुद्राभिषेक से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है और व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है साथ ही परिवार में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है चंडी महायज्ञ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सत्ता बल, शरीर बल, मनोबल, शस्त्र बल, विद्या बल, धन बल आदि आवश्यक उद्देश्यों को प्राप्ति के लिए सहस्र चंडी यज्ञ का महत्व हमारे धर्म-ग्रंथों में बताया गया हैइस यज्ञ को सनातन समाज में देवी माहात्म्यं भी कहा जाता है. सामूहिक लोगों की अलग-अलग इच्छा शक्तियों को इस यज्ञ के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।अगर कोई संगठन अपनी किसी एक इच्छा की पूर्ति या किसी अच्छे कार्य में विजयी होना चाहता है तब यह सहस्र चंडी यज्ञ बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. असुर और राक्षस लोगों से कलयुग में लोहा लेने के लिए इसका पाठ किया जाता है। पूर्व काल में देवताओं के असुरों से परास्त होने पर ब्रह्मा जी ने सब देवताओं की थोड़ी थोड़ी शक्ति एकत्रित करके ‘महाचण्डी’ को उत्पन्न किया था उसी ने असुरों का संहार किया था। रावण काल की असुरता का शमन करने के लिए भी ऋषियों ने अपने-अपने रक्त को एक घट में एकत्रित किया था। और उस एकत्रित रक्त से ही असुर निकंदिनी ‘महा सीता’ की उत्पत्ति हुई थी। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक का आयोजन कर महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी जी का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी पंडित आलोक चंद्र शर्मा पंडित देवेंद्र शर्मा पंडित शिवकुमार शर्मा पंडित कपिल शर्मा पंडित विनीत कुमार शर्मा पंडित सुभाष चंद शर्मा पंडित मनमोहन शर्मा पंडित मनोज शर्मा पंडित आरपी शर्मा पंडित रघुनंदन भारद्वाज महिला प्रकोष्ठ की महासचिव एवं मथुरा वृंदावन प्रभारी सीमा भार्गव सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें