सभापति रो.सुभाष गुप्ता ने बताया कि मेरे अपने रोटरी क्लब भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद का रोगियों के साथ भावनात्मक लगाव हो गया है जिसके निदान के लिए हम कृत संकल्प हैं, जब तक हमारे जनपद में एक भी मरीज रहेगा हम लोग चैन से नहीं बैठे हैं स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल बिठाकर उस मरीज को हर संभव सहायता देने की भरसक कोशिश करेंगेlसीएमओ साहब ने रोगियों व उनके परिवार जनों को को समझाया कि दवाई को नियमित रूप से लेते रहें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें तथा रेड क्रॉस, रोटरी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य जन जागरण अभियान को समझने की कोशिश करें और जो सुविधाएं मिल रही है उनका ईमानदारी से समुचित इस्तेमाल करें तथा योग ध्यान ज्ञान को बढ़ावा दे। परिजनों से कहा गया बीच-बीच में अपना भी चेक कराते रहें, पोस्टिक आहार लें जिसे प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।अध्यक्ष फ्रूटेरियन अनुपम गोयल
ने बताया कि हमारे क्लब द्वारा गाजियाबाद के आसपास के सभी छोटे छोटे गांव को चयनित किया गया है ताकि हर गांव तक आयुष्मान कार्ड किसान कार्ड तथा बीपीएल कार्ड की जानकारी के साथ-साथ हर ग्रामीण को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेlऐसे सेवा शिविरों में आईपीएम कॉलेज के माध्यम से विधिक जानकारी का भी प्रचार प्रसार किया जाएगाl
ग्राम पंचायत के साथ मिलकर महिला टोली का भी गठन किया जाएगा ताकि महिलाओं में भी स्वास्थ्य जानकारी हो सकेl
आज के दिन को स्मरणीय बनाने के लिए धवल गुप्ता,डी सी बंसल, राकेश गुप्ता, डॉक्टर विनम गोयल, डॉ शील, शशि नागर, संदीप गुप्ता, मुनेंद्र त्यागी, सुरेंद्र अरोड़ा, वीरेंद्र अरोड़ा, वरुण शर्मा, दीपाली गुप्ता, आदि काफी तादाद में रोटरी परिवार के सदस्य व स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेl
यहां पर एक उल्लेखनीय बात यह है के कार्यक्रम की शुरुआत सभापति के जन्मोत्सव पर केक काटकर हुई जिसका सारा प्रबंध रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रमुख सदस्य राजेश गुप्ता द्वारा किया गया तथा सभी मरीजों को वह केक अपने हाथ से खिलाया भी गयाl
सामाजिक समर्पण के इस कार्यक्रम को देखकर रोटरी परिवार के सभी सदस्य भाव विभोर हो उठे और सभी ने कहा कि हम सभी अपने अपने जन्मदिन पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मुख्य अतिथि गंभीर सिंह, सीएमओ साहब, रोटरी परिवार, स्वास्थ्य विभाग व सभी मरीजों ने रेड क्रॉस और रोटरी के इस संयुक्त प्रयास जो मानवता के लिए समर्पित था की सराहना की तथा सभापति के दीर्घायु में उत्तम स्वास्थ्य की कामना कीl


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें