बुधवार, 30 जुलाई 2025

नव नियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने श्री दूग्धेश्वर महादेव मठ मंदिर में रूद्राभिषेक कर, किया आशीर्वाद प्राप्त, जनपद को स्वच्छ, हरित, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त बनाते हुए चहुंमुखी विकास कराना लक्ष्य: रविन्द्र कुमार मांदड़



पदभार सम्भालने के उपरान्त की प्रेस वार्ता, अधिकारियों से की शिष्टाचार भेंट

शिकायतों का निस्तारण, नवाचार के माध्यम से जनपद का विकास कराना प्राथमिकता:जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़

                      मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । जनपद गाजियाबाद के नव नियुक्त जिलाधिकारी आईएएस  रविन्द्र कुमार मांदड़ ने गाजियाबाद आगमन पर सर्वप्रथम श्री दूग्धेश्वर महादेव मठ मंदिर में रूद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तदोपरांत कलेक्ट्रेट पहुंच गाजियाबाद के जिलाधिकारी का पदभार सम्भाला। जीडीए उपाध्यक्ष  अतुल वत्स एवं नगर आयुक्त  विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नव नियुक्त जिलाधिकारी  को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिलाधिकारी  द्वारा दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में प्रेस वार्ता की गयी। 

प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी  ने कहा कि आम जन, किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों, मीडिया बन्धुओं सहित जो भी संज्ञान में आयेगी, उस समस्या का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार कराते हुए लोगों को संचालित योजनाओं के विषयक जागरूक किया जायेगा, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा। जनपद के चहुंमुखी विकास हेतु नवाचार के साथ कार्य किया जायेगा। जनपद के प्रत्येक युवा को रोजगार दिलाने और जनपद देश—प्रदेश की उन्नति में अहम भागीदारी निभायें, इसके लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता मिशन सहित अन्य मिशन के प्रति जनता में जागरूकता लाते हुए उन्हें सभी मिशनों में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिससे हमारा जनपद स्वच्छ, हरित, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त एवं चहुंमुखी विकास करेगा। उन्होने अंत में कहा कि मीडिया बन्धुओं को यदि कोई समस्या आती है तो मै उसके शीघ्र निस्तारण हेतु हर सम्भव प्रयास करूंगा। प्रेस वार्ता के बाद अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता हुई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी  विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर  अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी  राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोटरी गाजियाबाद स्मार्ट सिटी एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 











मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद : 30 जुलाई, 2025: रोटरी के वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी एवं इंटरेक्ट क्लब ऑफ सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल ने संयुक्त रूप से आज वृक्षारोपण कार्यक्रम सिल्वरलाइन प्रैस्टिज स्कूल ए-2/1, बुलन्दशहर रोड इण्ड० एरिया, गाजियाबाद में आयोजित किया ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की प्रैसिडेन्ट रो० भारती गर्ग एवं सैक्रेटरी रो० प्रवीन गोयल द्वारा इंटरेक्टर्स के नये बोर्ड सदस्यों एवं इंटरेक्टर्स को इंटरेक्ट पिन पहनाई गयी । सिल्वरलाइनर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं वृक्षारोपण के महत्व पर आधारित मनमोहक नाट्य, नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त सभी ने मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम को पूरा किया। जिसमें 100 से अधिक पौधे लगाये गये ।

डा० सुभाष जैन ने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्रीन फ्यूचर की दिशा में एक सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने और एक हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है।

प्रैसीडेन्ट भारती गर्ग ने कहा कि रोटरी द्वारा इस वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढाना है। क्लब द्वारा सिल्वरलाइन प्रैस्टीज स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण अभियान बेहद सफल रहा। सभी इंटरेक्टर्स, शिक्षको एवं प्रोग्राम के कोआर्डीनेटर्स द्वारा आवश्यक सहयोग से वृक्षारोपण अभियान का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हुआ ।

संयुक्त रूप से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा० सुभाष जैन, बबीता जैन, क्लब अध्यक्ष 2025-26 भारती गर्ग एवं आशीष गर्ग, क्लब सचिव 2025-26 प्रवीन गोयल, सीमा गोयल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, रीनम अग्रवाल, योगेश कुमार गोयल, अल्का गोयल, डा० राकेश छारिया, दीपा छारिया, विकास गुप्ता, मीनू गुप्ता, राकेश गुप्ता, डा० अरूणा सिंघल, साक्षी जिन्दल शर्मा, विकास शर्मा, सारंग अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अधीर गर्ग, अनीश गुप्ता, नरेश कुमार गर्ग, पूनम गर्ग, मनोज अग्रवाल, अनु अग्रवाल, देवेन्द्र मित्तल इत्यादि, स्कूल के वाइस चेयरमैन नमन जैन, मोनिका जैन, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन प्रणव जैन, प्रधानाचार्या डा० गीता जोशी, शिक्षकगण, इंटरेक्टर्स एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थें ।

मित्रता हमें उम्र, जाति, धर्म, लिंग, लैंगिक पहचान व सीमाओं से परे हमें जोड़ती है--स्वामी चिदानन्द सरस्वती

 


अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस, प्रकृति के साथ मित्रता का उत्सव

दिलों, संस्कृतियों और सीमाओं को जोड़ता एक अद्भुत अवसर

मित्रता, एक एहसास, एक संकल्प

ऋषिकेश, 30 जुलाई। अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मित्रता, एक ऐसे रिश्ते का उत्सव है, जो दिल से दिल, संस्कृति से संस्कृति और मानवता से मानवता को जोड़ती है। फ्रेंडशिप डे एक एहसास है, अपनेपन, विश्वास और साथ निभाने का। यह उन रिश्तों को सलाम करने का दिन है, जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहते हैं वह भी बिना किसी स्वार्थ, बिना किसी अपेक्षा के हमारा साथ निभाते है। यह दिन उन सच्चे मित्रों को धन्यवाद देने का अवसर है, जो जीवन की कठिन राहों में हमारे लिए दीपक की तरह मार्गदर्शन करते हैं।

साथ ही, यह दिन सच्चाई, सहयोग और सद्भाव का एक संकल्प भी है। मित्रता वह सेतु है जो संघर्षों में भी साथ खड़ी रहती है, और सफलता में भी विनम्र बनाए रखती है।

स्वामी जी ने कहा कि मित्रता, दिलों से आगे, सीमाओं के पार का एक अद्भुत रिश्ता है। यह देशों, संस्कृतियों और नस्लों के बीच भी एकता और समरसता लाने का एक माध्यम है। वैश्विक स्तर पर स्थायी शांति, आपसी सहयोग और विकास की नींव मित्रता पर ही टिकी है।

मित्रता केवल एक व्यक्तिगत संबंध नहीं, बल्कि यह विश्व बंधुत्व का आधार है। यह सनातन संस्कृति में विश्व बंधुत्व का मूल स्तंभ रही है। हमारे ग्रंथों, उपनिषदों और महापुरुषों ने मित्रता को आत्मा के स्तर पर संबंध मानकर उसे दिव्यता प्रदान की है। प्रभु श्रीराम और सुग्रीव, श्री कृष्ण और सुदामा, अर्जुन और श्रीकृष्ण इन सभी पवित्र रिश्तों में मित्रता केवल सहयोग नहीं, बल्कि धर्म, कर्तव्य और आत्मीयता की मिसाल बनी।

यह हमें सिखाती है कि संवाद, सहानुभूति और साझेदारी से ही हम एक शांतिपूर्ण और प्रगतिशील समाज बना सकते हैं।

आज के समय में जब दुनिया अनेक सामाजिक, धार्मिक, और सांस्कृतिक मतभेदों से जूझ रही है, फ्रेंडशिप डे का संदेश और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह हमें याद दिलाती है कि हम सभी एक समान भावना, संवेदना और मानवता के अंग हैं। जहां दुनिया में असमानता और विघटन की लहरें उठ रही हैं, वहीं मित्रता का संदेश करुणा, सह-अस्तित्व और मानवीय मूल्यों की लौ जलाए रखता है। 

स्वामी जी ने कहा कि जात-पात, भाषा, क्षेत्रवाद, लिंग भेद या मतभेदों को पीछे छोड़कर एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ हर व्यक्ति अपनेपन और सम्मान के साथ जी सके। हमें दुनिया को बदलने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं बल्कि आपसी संवाद बनाये रखना ही काफी है।

आइए, इस मित्रता दिवस पर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम न केवल अच्छे मित्र बनेंगे, बल्कि मित्रता के माध्यम से इस विश्व को एक परिवार के रूप में वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ स्वीकार करेंगे। 

आज जब दुनिया अनेक भौतिक उपलब्धियों की होड़ में है, तब हमें प्रकृति से जुड़ने की आवश्यकता है। पौधारोपण करें, जलस्रोतों की रक्षा करें, जैवविविधता को सम्मान दें, यही सच्ची मित्रता है। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम न केवल एक-दूसरे के सच्चे मित्र बनेंगे, बल्कि इस सृष्टि के प्रत्येक तत्व के साथ भी प्रेमपूर्वक, सहयोगपूर्ण और संरक्षणकारी संबंध बनाएंगे।

डॉ.अतुल जैन एवं अंजू जैन ने विश्व प्रसिद्ध हास्य सम्राट कवि सुरेंद्र शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी

 


                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद : इडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के सभागार में शर्मा जी 80 पार और सुरेंद्र शर्मा के व्यंग लेखों पर परिचर्चा कार्यक्रम में सहभागिता करके अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री अंजू जैन एवं गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सुरेंद्र शर्मा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी और ईश्वर से कामना की वे सदैव खुश रहें स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों और इसी तरह से हास्य और करुणा बिखेरते हुए आमजन का मार्गदर्शन करते रहें। 

सुरेंद्र शर्मा कवि होने के साथ-साथ एक संवेदनशील महान इंसान भी है जिन्होंने काव्यजगत के साथ-साथ अन्य की आवश्यकता पड़ने पर निस्वार्थ भाव से मदद की है इसीलिए वह सभी के दिलों पर राज भी करते हैं।

इस गरिमामय आयोजन में डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी जी, श्रीमती शीला झुनझुनवाला जी, श्री जनार्दन द्विवेदी जी, डॉ. अशोक चक्रधर जी, डॉ. विनय विश्वास जी सहित अनेक साहित्य प्रेमी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

हास्य और व्यंग्य की दुनिया के शिखर पुरुष सुरेंद्र शर्मा जी को यशस्वी जीवन की अनंत शुभकामनाएं।

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

युवा व्यापार मंडल गाजियाबाद के चेयरमैन मनोज गर्ग, अध्यक्ष विपिन गोयल को बनाया

 


 



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल _के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय बनवारी_ लाल कंछल जी के दिशा-निर्देशानुसार संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए महानगर अध्यक्ष गोपीचन्द  की अनुमति से महानगर युवा व्यापार मंडल गाजियाबाद का आज पुनर्गठन किया गया जिसमें-चेयरमैन  मनोज गर्ग, अध्यक्ष  विपिन गोयल, वरिष्ठ महामंत्री पंकज गुप्ता, महामंत्री क्रमशः  वसीम अली,  हरिश शर्मा एवं  हितेंद्र शर्मा  को मनोनीत किया गया। तथा कोषाध्यक्ष पद पर अजित मदान व महामंत्री पद पर संजीव गुप्ता को मनोनीत किया गया

इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष  गोपीचन्द  ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष  विपिन गोयल  को निर्देश दिया कि महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं युवा के चेयरमैन व महामंत्रीगण की सलाह से 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी घोषित करें।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान जी, महामंत्री अशोक चावला जी, चेयरमैन ब्रिजमोहन सिंघल जी, प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री राजदेव त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश स्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन शर्मा , सुनील गुप्ता , नरेश अग्रवाल, सुधीर गोयल( मोनू) , आनंद प्रकाश (लोहे वाले) राजा त्यागी, संजय मित्तल, प्रदीप गर्ग, हरीश शर्मा, राजेंद्र गर्ग बबलू ,चौधरी जितेंद्र शर्मा, वसीम अली,स. मुखविंदर सिंह भाटिया, अनित मदान, पंकज गुप्ता, मनोज गर्ग ,संदीप गर्ग, आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। मंच का संचालन महामंत्री अशोक चावला ने किया।

समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया 10 अगस्त को 70 हस्तियों को करेगा सम्मानित



                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । राष्ट्रीय स्वेच्छिक ‘संगठन समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया’ देश की प्रतिभाओं को लगातार सम्मानित कर उनके भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार, 10 अगस्त को 7वां राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 9 राज्यों की 70 हस्तियों को उनके संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनना एक महत्वपूर्ण अनुभूति है। जिन सम्मानित होने वाली हस्तियों को इस बार चुना गया है, वे भारत के विकास एवं उसे सशक्त बनने में उत्कृष्ट योगदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो हम सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने राष्ट्र गौरव अवार्ड की घोषणा करते हुए बताया कि यह भव्य समारोह ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कालेज की ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हरियाणा की 70 हस्तियां शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला-संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अलंकृति की जाएंगी।

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी के अनुसार, नयी दिल्ली की डॉ. इन्दुमति सरकार इस वर्ष की प्रथम अवार्डी हैं, जिन्हें हिंदी को बढ़ावा देने के अप्रतिम योगदान के लिए ‘राष्ट्र गौरव’ अलंकरण प्रदान किया जाएगा। दूसरे अलंकरणों में ‘राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान’, ‘प्रत्रकार गौरव’, ‘साहित्य गौरव’, ‘समाज रत्न’, ‘शिक्षक गौरव’ एवं ‘कला-संस्कृति रत्न’ अवार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा कई जिलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा, जो राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार स्तंभ हैं।

उल्लेखनीय है कि एसकेएफआई महज सामाजिक संस्थाओं का एक संघ ही नहीं है, बल्कि यह अनेक सामाजिक गतिविधियों का संचालन भी करता है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके पदाधिकारी ‘विकसित समाज, सशक्त भारत’ की नीति पर लगाकार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। खासकर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर की टीम समाज के अलग-अलग तबके के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में नाग पंचमी पर भक्तों की भीड लगी

 


                           मुकेश गुप्ता

भगवान दूधेश्वर व नाग देवता की पूजा अर्चना कर भक्तों ने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया

नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा-अर्चना करने से कालसर्प समेत सभी दोषों से मुक्ति मिलती हैः महाराजश्री 

गाजियाबादः नागपंचमी के पर्व पर मंगलवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भक्तों की भीड लगी रही। भक्तों ने नाग देवता की पूजा-अर्चना के साथ भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना की व उनका जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना का सिलसिला प्रातः 4 बजे से ही शुरू हो गया। भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी लिया। महाराजश्री ने कहा किनाग पचंमी का पर्व सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व शिवभक्तों के लिए बेहद महत्व रखता है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिवलिंग के जलाभिषेक और नाग देवता का पूजन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। कुंडली में जो अन्य दोष होते हैं, वे भी दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में शांति, समृद्धि आती है  और संकटों से मुक्ति मिलती है। इसी कारण मंगलवार को नाग पंचमी पर मंदिर में प्रातः 4 बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। कालसर्प दोष निवारण के लिए बहुत से भक्तों ने चांदी का नाग भी अर्पित किया। आठ प्रकार के नागों की पूजा-अर्चना मंगलवार को की गई। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि इस बार नाग पचंमी पर शिव योग व सिद्ध योग जैसे खास योग बनने से यह पर्व और भी खास व फलदायी बन गया है। इन शुभ योगों में की गई पूजा-अर्चना से नाग देवता के साथ भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव के गले में नाग देवता विराजमान रहते हैं। वहीं भगवान विष्णु तो शेषनाग पर ही विराजमान रहते हैं। शेषनाग के फन पर ही यह पूरी पुथ्वी टिकी हुई है। इसी कारण सनातन धर्म में नागों की पूजा का इतना अधिक महत्व है। नाग पचंमी पर पूजा-अर्चना करने से नाग दंेवता हमारे सभी कष्टों को दूर कर देते हैं।

सनातन संस्कृति की गूढ़ चेतना का पर्व नागपंचमी--स्वामी चिदानन्द सरस्वती

 


नागपंचमी, प्रकृति, सहअस्तित्व और श्रद्धा का पर्व

ऋषिकेश,29 जुलाई । नागपंचमी के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को परमार्थ निकेतन से मंगलमय शुभकामनाएँ देते हुये स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, अपितु हमारी सनातन      संस्कृति की उस अद्भुत परंपरा को भी उजागर करता है, जो समस्त सृष्टि के साथ सह-अस्तित्व, संवेदना और सामंजस्य का संदेश देती है।

स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म में नागों को अत्यंत पवित्र और दिव्य माना गया है। भगवान शिव ने वासुकी नाग को अपने गले में हार के रूप में धारण कर नाग देवता के प्रति श्रद्धा का संदेश दिया। भगवान विष्णु स्वयं शेषनाग के शैय्या पर विराजमान होकर यह संदेश देते हैं कि नाग, शक्ति, संतुलन और धैर्य का प्रतीक हैं। हमारे धर्मग्रंथों में नागों का उल्लेख कई रूपों में आता है, चाहे वो कद्रू के पुत्र हों, शेषनाग हों, वासुकी हों, तक्षक हों या कर्कोटक। इन सबका स्थान देवत्व और संरक्षण के संदर्भ में अत्यंत उच्च है।

नागपंचमी का पर्व के अवसर पर वर्षा ऋतु अपने चरम पर होती है और सर्पों का प्राकृतिक आवास जलभराव और भूमि परिवर्तन के कारण प्रभावित होता है। ऐसे समय में हम नागों की पूजा कर न केवल धार्मिक आस्था प्रकट करते हैं, बल्कि उनके संरक्षण का संकल्प भी लेते हैं। यह पर्व हमें संदेश देता है कि सर्प भी उसी प्रकृति का अंश हैं, जिससे हम स्वयं उत्पन्न हुए हैं।

आज नागपंचमी का पर्व हमें यह संदेश देता है कि हम पंचतत्वों, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा रखें। नाग इन पंचतत्वों से गहराई से जुडे हुए हैं, विशेषकर पृथ्वी और जल से। इस दिन नागों की पूजा कर हम उन अदृश्य संतुलनों को स्वीकार करते हैं, जो ब्रह्मांड को सुचारु रूप से संचालित करते हैं।

नागदेवता की पूजा करने से केवल भय दूर नहीं होता, बल्कि जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा, कुंडलिनी जागरण और शुभता का संचार होता है। योग परंपरा में नाग को ‘कुंडलिनी शक्ति’ का प्रतीक माना गया है, जो मानव चेतना के सात चक्रों को जाग्रत कर आत्मबोध की ओर ले जाती है।

आज जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन, जैवविविधता ह्रास और पारिस्थितिक असंतुलन की चुनौतियों से जूझ रही है, तब नागपंचमी जैसा पर्व हमें याद दिलाता है कि यदि हम प्रत्येक प्राणी, प्रत्येक वृक्ष, प्रत्येक नदी और प्रत्येक जीवधारी के साथ करुणा और सहअस्तित्व का भाव नहीं रखेंगे, तो हमारी अपनी अस्तित्व श्रंृखला टूट जाएगी। नाग देवता की पूजा इसी सह-अस्तित्व की स्वीकारोक्ति है।

हमारे ऋषियों ने हमें संदेश दिया कि धर्म केवल मंदिरों तक सीमित नहीं है, वह तो प्रत्येक जीव मात्र में ईश्वर का दर्शन करने की साधना है। नागपंचमी इस दर्शन का सजीव उदाहरण है। आज इस पर्व पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम केवल पूजा तक सीमित न रहें, बल्कि सभी जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएँ।

नागपंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह सनातन संस्कृति की गहराइयों में छिपी उस चेतना की अभिव्यक्ति है, जो सृष्टि के प्रत्येक अंश में ईश्वर का निवास मानती है। यह पर्व हमें सिखाता है कि भय नहीं, श्रद्धा से जियें, दोहन नहीं, संवर्धन करें, और अधिकार नहीं, कर्तव्य का भाव रखें।

इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम न केवल नाग देवता की पूजा करेंगे, बल्कि धरती पर हर जीव के प्रति दया, करुणा और सह-अस्तित्व का भाव रखते हुए जीवन को परमात्मा की सेवा का माध्यम बनाएँगे।

दिनेश कुमार गोयल सभापति की अध्यक्षता में विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समीति की बैठक सम्पन्न

  

                          मुकेश गुप्ता

लखनऊ।  विधान परिषद सभागार कक्ष लखनऊ में  दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में  मंगलवार को विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आशीष गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लि0 लखनऊ, पंकज विशेष सचिव उर्जा, श्रीमति ईशा दुहन, प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण नि0 मेरठ व अन्य उच्चाधिकारियों के मौजूद रहे। इसमें कई गम्भीर विषयो पर चर्चा की गयी एवं विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए उचित कदम उठाने हेतु सभापति द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम नरलगढा में राज्य सरकार की 2700 बीघा भूमि पर एन0पी0सी0एल0 के कर्मचारियों के साठ-गाठ कर भू-माफियों द्वारा अवैध रूपर से लगभग 50 टयूववैल के संचालित किये जाने, दादरी विद्युत केन्द्र एवं कुडीखेडा उपकेन्द्र के क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा की जा रही अनियमितताओं आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, सी पी चन्द, जितेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 रतन पाल सिंह सदस्यगण विधान परिषद व डा आशीष गोयल चेयरमैन विद्युत वितरण निगम लि0, एम0डी0 दक्षिणांचल व अन्य विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

सोमवार, 28 जुलाई 2025

विश्व संरक्षण दिवस पर समवेेदना फाउंडेशन्स द्वारा वृक्षारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 


मुकेश गुप्ता
नोएडा । विश्व संरक्षण दिवस के अवसर पर समवेदना फाउंडेशन्स द्वारा सेक्टर-33, नोएडा स्थित चिल्ड्रन पार्क में वृक्षारोपण एवं गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद मोहन (निदेशक, उद्यान विभाग, गौतम बुद्ध नगर),  रोहित घई (अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए सेक्टर-33),  मनीष गुप्ता (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन (संस्थापक, त्यागराजा सेंटर), श्रीमती बबीता जी (संयुक्त सचिव, अरावली अपार्टमेंट्स सेक्टर-52), और श्री प्रशांत (संस्थापक, द ग्रीन अर्थ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 24 फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया जिसमें समवेदना ज्ञानशाला के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता गुप्ता ने गौरैया संरक्षण, सशक्तिकरण और शिक्षा संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था की टीम से श्रीमती अंजू कंधारी, श्याम गुप्ता, सुश्री पूजा पाल, सुश्री जयंती झा, श्रीमती मनोज कुमारी एवं सुश्री अंजलि भी उपस्थित रहीं। समवेदना द्वारा सभी अतिथियों को संगिनी महिलाओं द्वारा निर्मित कढ़ाई वाले थैले, कुल्हड़ में पौधा और गौरैया का घोंसला स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किया गया। संस्था ने नोएडा अथॉरिटी के सहयोग व मार्गदर्शन तथा सभी दानदाताओं का इस पुण्य कार्य को संभव बनाने हेतु आभार प्रकट किया।

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती का संदेश प्रकृति को केवल संसाधन नहीं, साक्षात् शिव स्वरूप

 

       

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

शिव, प्रकृति के संरक्षक

स्व से समष्टि की यात्रा का आह्वान, स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

ऋषिकेश, 28 जुलाई। आज सावन मास के तीसरे सोमवार के शुभ अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने सभी शिवभक्तों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन प्रकृति और परमात्मा के पवित्र मिलन का है। यह संयोग मात्र नहीं, संकेत है कि हम प्रकृति को केवल संसाधन नहीं, साक्षात् शिव स्वरूप माने।

भगवान शिव, संपूर्ण सृष्टि के आधार हैं। वे ही पंचमहाभूतों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के स्वामी हैं। उनके गले में सर्प, जटाओं में गंगा, शरीर पर भस्म, और वाहन नंदी, यह सब प्रतीक हैं कि शिव स्वयं प्रकृति में रमण करते हैं। 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि शिव का स्वरूप स्वयं में पर्यावरणीय स्थिरता का प्रतीक है। उनकी जटाओं में गंगा, जल संरक्षण और प्रवाह का संतुलन, गले का सर्प, जैव विविधता के साथ समरसता, शरीर पर भस्म, उपभोग से संयम का प्रतीक, नंदी, पशुधन और प्रकृति के साथ सामंजस्य और त्रिशूल, चेतना, ऊर्जा और न्याय का त्रय संतुलन है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि आज जब हम विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मना रहे हैं तो आइए समझें कि प्रकृति के संरक्षण की शुरुआत बाहर से नहीं, भीतर से होती है। स्व से समष्टि का यही अर्थ है जब हम अपने जीवन को संयमित, सतोगुणी और सेवा-परक बनाते हैं, तो उसका सीधा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है।

प्रकृति हमारे अस्तित्व की आधारशिला है। जल, वायु, वृक्ष, नदियाँ, पर्वत और जीव, ये सभी प्रकृति के वो अंग हैं जो जीवन को सम्भव और संतुलित बनाते हैं। यदि प्रकृति है, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित है, और तभी हमारी सनातन संस्कृति जीवंत रह सकती है।

हमारी संस्कृति सदैव “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना पर आधारित रही है, जहाँ जीव-जंतुओं, पेड़ों और नदियों को भी ईश्वर का रूप मानकर पूजा जाता है। जब हम प्रकृति का सम्मान करते हैं, तो हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को भी जीवित रखते हैं।

आज प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियाँ सिर्फ पर्यावरण की नहीं, बल्कि मानवता की भी हैं। यदि हमने अभी प्रकृति का संरक्षण नहीं किया, तो आने वाली पीढ़ियों को सिर्फ संकट और सूखा विरासत में मिलेगा इसलिए समय की पुकार है प्रकृति को पूजें नहीं, उसकी रक्षा भी करें।

आईए आज श्रावण के तीसरे सोमवार संकल्प लें एक पेड़ माँ के नाम और एक पेड़ धरती माँ के नाम रोपित कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लें।

कारागार में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो को मिला सम्मान, सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे

 




                         मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । डसना जिला कारागार के सभागार में सोमवार को परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में 10 वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो को सम्मानित किया गया विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान  ने अपने संबोधन में कहा, "बच्चे समाज की नींव होते हैं। अगर वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, तो न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करते हैं।" उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों का उत्साहवर्धन करना है। इससे वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा की परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा छात्रों को उनकी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का एक तरीका है। इसमें विभिन्न प्रकार के पुरस्कार, मान्यता और वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है। शिक्षा प्रोत्साहन छात्रों को न केवल अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम के आयोजक परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल एवं  प्रायोजक वरिष्ठ समाज सेवी अजय गुप्ता द्वारा सभी कारागार में बंद विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों का मनोबल बढ़ते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि  धर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने से हर समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है। मनुष्य को अपने धर्म कर्म को अपनाकर जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। परमात्मा उसको खुद ही सही मार्ग दिखाता जाएगा और उसको अपने जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान भी एक बार अपने भगत की परीक्षा तो अवश्य ही लेते हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, अरविंद कुमार डिप्टी जेलर, बृजेश नारायण पांडे डिप्टी जेलर, विजयलक्ष्मी गुप्ता डिप्टी जेलर, शिवानी यादव डिप्टी जेलर, कुंती दोहरे डिप्टी जेलर सहित सभी स्टाफ का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, दे कर सम्मानित किया इस अवसर पर आरसी शर्मा, अंकुर गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, सतीश कुमार, लव कुमार, गौरव त्यागी, जितेंद्र भटनागर मौजूद थे

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के साथ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना की

 

मुकेश गुप्ता

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने धर्मपाल सिंह को आशीर्वाद दिया

गाजियाबादःभाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सावन के तीसरे सोमवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजस-अर्चना कर भगवान का अभिषेक किया। साथ ही मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल व अन्य भाजपा नेताओं के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, अभिषेक किया व रूद्राभिषेक किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में उन्होंने पूजा-अर्चना की। महाराजश्री ने उनका भगवा चादर ओढाकर वह पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि धर्मपाल सिंह भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ संगठन को बेहद मजबूत किया है, वरन पार्टी, समाज व देश के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की ऐसी फौज तैयार की है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही भारतीय संस्कृति, शिक्षा, विरासत को भी मजबूत कर रहे हैं।

रन फार ग्रीन ग़ाज़ियाबाद' में दौडे दो हजार से अधिक प्रतिभागी,प्रतिभागियों और उनके परिजनों ने सेल्फी पॉइंट , भंगड़ा व जुम्बा का उठाया लुत्फ



इस तरह का आयोजन समय की सबसे बडी आवश्यकता, जी डी ए का शानदार आयोजन: सुनील शर्मा

 प्रतिभागियों में एलेवटेड रोड पर आयोजन को लेकर रहा जबरदस्त उत्साह

आईएएस और आईपीएस पद से सेवानिवृत अधिकारियों ने भी ग्रीनाथन में लिया हिस्सा

मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नगद धनराशि पाकर झूमे प्रतिभागी

सभी जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा 'विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस' के उपलक्ष्य मे किया गया पौधरोपण

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा 'विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ' के मौके पर आयोजित रन फार ग्रीन गाजियाबाद के तहत आयोजित *ग्रीनाथान* में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राजनगर स्थित सिटी फारेस्ट पर सुबह से ही प्रतिभागी और उनके परिजन पहुंचने लगे। प्रातः 5 बजे से जुम्बा और भांगडा से सिटी फारेस्ट परिसर गूंज उठा। प्रातःकरीब 5.30 बजे  21.1 किलो मीटर की हाफमैराथन की शुरूआत हुई। एलिवेटेड रोड पर जगह जगह हाईड्रेशन पॉइंट व volunteer पॉइंट बनाए गए थे। 21.1 किलो मीटर की हाफ मैराथन के पुरूर्षों के वर्ग में आकाश कुमार ने प्रथम, महिलापाल सिंह ने द्वितीय और जय प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में सुमन ने बाजी मारी। इसके बाद 10 किलो मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में कपिल पाल ने प्रथम और आयुष ने द्वितीय एवं संजय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में दीपंशु जोशी प्रथम, मंजू बाना दूसरे और तोपमाया गुरंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5 किलो मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा के पुरूर्षों के वर्ग में  अभिनंदन त्यागी ने प्रथम और प्रियांशू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में मीराया माहेश्वरी और राखी त्यागी ने बाजी मारी। ये भी जानने में आया कि 21.1 किलो मीटर की मैराथन में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले सेवानिवृत अधिकारी महिलापाल सिंह की आयु 67 वर्ष है। सिटी फारेस्ट और एलिवेटेड रोड पर सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए थे, इसके साथ साथ स्क्रीन लगायी गई थीं । तमाम प्रतिभागियों और अतिथियों के ग्रीन- कलर की टी शर्ट में दौड़ने का नजारा देखते ही बन रहा था, मानो शहर ही मौसम के साथ हरितमय हो गया हो। आयोजन के दौरान साहिबाबाद *विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री श्री सुनील शर्मा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय की सबसे बडी़ आवश्यकता हैं। समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को जोडे जाने से ही किसी भी तरह का आयोजन सफल होना संभव है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी जी की सरकार के आने के बाद से पूरे देश में वृक्षारोपण को बढावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक पेड़ मॉ के नाम से पूरे देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जी डी ए ने इसे और भी मूर्त रूप दिया है, जिसमे *एक दौड़, एक पेड़ माँ के नाम* से दौड़ प्रतिस्पर्धा के साथ पौधों को रोपित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है।


 महापौर माननीय सुनीता दयाल  ने कहा कि *ये गाजियाबाद और आस-पास के लोगों के लिए सौभाग्य का विषय है जो कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा इस तरह का आयोजन रखा है, जिसमें तमाम उम्र के लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिला है। इस दौरान सांसद माननीय श्री अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हे  खुशी है कि प्राधिकरण के द्वारा इस तरह के आयोजन को इतने शानदार तरीके से आयोजित किया गया है। आयोजन में जिस तरीके से प्रत्येक उम्र के लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया है, उसे देखकर प्रसन्नता हुई।* एक वक्त था जब लोग गाजियाबाद में रहने के लिए आते हुए भी घबराते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में गाजिबाद के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। सदर विधायक माननीय श्री  संजीव शर्मा जी ने कहा कि *जरूरत इस बात की है कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि जिस पेड़ को उनके द्वारा लगाया जाए, उसका वह खुद संरक्षण भी परिवार के किसी सदस्य की भांति करे।* भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष *श्री मयंक गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन कभी देश की राजधानी दिल्ली अथवा मुम्बई आदि शहरों में सुनने को मिलते थे, लेकिन प्राधिकरण के द्वारा विकास के कामों को धरातल पर साकार करने के साथ साथ एक नई परिपाटी का भी श्री गणेश किया गया है।* गाजियाबाद मे कभी अपराध जगत को लेकर फिल्में बनती थीं अब *ग्रीनाथान* जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, ये बदलाव ग़ाज़ियाबाद के उज्जवल भविष्य का संदेश है। प्राधिकरण बोर्ड सदस्य श्री पवन गोयल एवं दूसरे सदस्यों ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढाया इस बीच अतिथियों ने विजेताओं और उप विजेताओं को मैडल,सर्टिफिकेट तथा नगद धनराशि से पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कहा कि पूरे जिले में वृक्षारोपण को बढावा दिया जा रहा है, प्रयास किए जा रहे हैं कि पेडों की सुरक्षा और उनके रखरखाव मे क्षेत्र के लोग भी आगे आए।प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने कहा कि इस आयोजन का एक मात्र उददेश्य कार्यक्रम से समाज के सभी वर्गों को इस मुहिम मे जोडना है, ये शुरुआत सभी लोगो को जागरूक करने व माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा हरनंदी नदी के किनारे पौधा रोपण करने के निर्देशों मे जी डी ए की शुरुआत है।  पिछले कुछ सालो में एनसीआर मे वायु प्रदूषण की समस्या बढ रही थीं, जिससे अब शहर वासियों को निजात दिलाना है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पूरे आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस तथा दूसरे विभागों का भी आभार जताया। जन प्रतिनिधियों और कार्यक्रम में उपस्थित यशोदा समूह के निदेशक डॉ० पीएन अरोरा, पुलिस कमिश्नर  जे रविंद्र गौड, क्षेत्रीय  पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप तथा दूसरे अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

रविवार, 27 जुलाई 2025

लोनी नगरपालिका क्षेत्र में विकास का महाअभियान शुरू — चेयरमैन रंजीता धामा ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ




                      मुकेश गुप्ता

हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचेगा विकास, यही है हमारा संकल्प” — रंजीता धामा

गाजियाबाद । लोनी नगरपालिका परिषद की लोकप्रिय व कर्मठ चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार ने नया मोड़ ले लिया है। आज वार्ड नं 22 इंदिरा पुरी में 1 करोड़ 22 लाख की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। साथ ही वार्ड नं 43 की चमन विहार, सरला विहार एवं अन्य कॉलोनियों में ₹3 करोड़ 77 लाख की लागत से  इंटरलाकिग कार्यों का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और नारों के साथ लोनी नगरपालिका चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए *चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा* ने कहा  स्थान कि मैं लोनी की जनता की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और सेवा का अवसर दिया। मैं आज ये विश्वास दिलाती हूं कि ये कार्य सिर्फ शुरुआत है। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।*

> *लंबे समय से जिन कॉलोनियों में लोग सड़कों, नालियों, जल निकासी और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे, अब वहां योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। हमने सिर्फ वादे नहीं किए — हमने उन्हें कार्यों में बदलना शुरू कर दिया है।*

> *लोनी नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी वार्ड, कोई भी गली विकास से अछूती नहीं रहेगी। पारदर्शिता, गुणवत्ता और जनसुनवाई हमारी प्राथमिकता है। आने वाले महीनों में और भी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनका उद्देश्य सिर्फ एक है — 'जनसेवा के माध्यम से जनकल्याण'।*"

उन्होंने कहा कि लोनी को एक विकसित, स्वच्छ और सुनियोजित नगर बनाना ही उनका संकल्प है, और इसके लिए वह लगातार अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

इस ऐतिहासिक शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्डवासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से *पूर्व सभासद सरफराज खान  राजेश तिवारी, प्रदीप चौधरी, इंद्रमणि पांडे, दीपक बिष्ट, शमीम मास्टर, बब्लू तिवारी, सोनू, करण सिंह, प्रिंसिपल अमर सिंह मालान, देवेंद्र चौधरी, विक्रम त्यागी, मिंटू चौधरी, हनी पंवार, संदीप कुमार* भूपेन्द्र मलिक आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

मनसा देवी मंदिर दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे देश की हृदय विदारक क्षण-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 27 जुलाई। मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने उनकी देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम को नमन करते हुये भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. कलाम साहब केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि एक सजग व्यक्तित्व, विचारशील राष्ट्रसेवक और भारत के युवाओं के लिए एक उज्ज्वल प्रकाशपुंज थे। 

वे कहते थे, सपने वो नहीं जो सोते वक्त आएं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने न दें। आज भी उनका जीवन और विचार सभी युवाओं को एक विकसित और समर्पित भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा हरिद्वार से आई एक अत्यंत दुखद सूचना ने सभी को गहरे दुख में डुबो दिया। मनसा देवी मंदिर में आज सुबह दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण सीढ़ी मार्ग पर भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ श्रद्धालु घायल हुए और दुर्भाग्यवश कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस पीड़ादायक घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा के पथ पर चले ये श्रद्धालु माँ के दर्शन की अभिलाषा लिए आए थे, पर अब वे माँ की अनंत गोद में समा गए। यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे देश की हृदय विदारक क्षण है।

स्वामी जी ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई तीर्थ यात्री घर से माँ के दर्शन की भावना लेकर निकलता है, तो वह केवल एक व्यक्ति नहीं होता, वह एक परिवार की आस्था, भावनाओं और विश्वास का प्रतिनिधि होता है। जब ऐसा कोई अचानक काल का ग्रास बनता है, तो केवल शरीर नहीं, पूरे परिवार का विश्वास और जीवन बिखर जाता है।

स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है, और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वयं स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं परन्तु आप सभी धैर्य व संयम से कार्य करें।

परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर ऋषिकुमारों ने सामूहिक रूप से माँ गंगा और माँ मनसा देवी से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और पीड़ित परिवारों को यह वज्र सा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

हरियाली तीज महोत्सव समिति द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में भावना व रशिम वर्मा तीज कवीन बनी

 

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । हरियाली तीज महोत्सव समिति द्वारा भव्य तीज महोत्सव ताराचन्द बंसल, अजय कुमार गोयल व अमित बंसल के सौजन्य से रविवार दिनांक 27 जुलाई 2025 को मीनामल की धर्मशाला, हापुड़ रोड, गाजियाबाद पर पारंपरिक उल्लास और आधुनिक साज-सज्जा के साथ मनाया गया। रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने गीत संगीत की स्वरलहरियो के साथ तीज का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन की मुख्य संयोजिका शालिनी गोयल ने कहा कि तीज जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का माध्यम बनते हैं। यह उत्सव महिलाओं के आत्मबल व सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजिका शालिनी गोयल व संयोजक अजय कुमार गोयल ने किया। कार्यक्रम के श्रीमती डॉ. अन्तिमा चौधरी प्रधानाचार्या नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज एवं श्री प्रेमचन्द गुप्ता चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर (मुख्य अतिथिगण ) व अति विशिष्ट अतिथि  पवन गोयल जीडीए बोर्ड सदस्य को समिति के पदाधिकारियों ने पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

तीज क्वीन का खिताब ग्रुप-1 (40 वर्ष से कम) भावना व ग्रुप-2 (40 वर्ष से अधिक) रश्मि  वर्मा ने अपने नाम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के निष्पक्ष मूल्यांकन मंडल में डॉ. वीना मित्तल व नीतू बंसल का विशेष सहयोग रहा।  इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवी, कोमल, काव्या, नंदिनी, तनवी, निशिका, वाणी, मयूरी, सृष्टि, पिंकी, सोनल, प्रियंका, टीना, शालू, दयावती, रेखा, नर्मदा, रेनू, सीमा, कंचन, मंजू आदि महिलाओं व बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मनमोहक राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वति, कृष्ण-सुदामा, काली माँ की झांकियों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ताराचंद बंसल, अजय कुमार गोयल, अमित बंसल, शालिनी गोयल, नेहा बंसल, मेनका बंसल, नर्मदा गर्ग, दयावती शर्मा, रेखा गर्ग, अनिता शर्मा, नरेन्द्र बंसल, अनुराग अग्रवाल, राकेश मोहन, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल, रोशनलाल शर्मा, अश्वनी बत्रा, नीतू कंसल, भारती गर्ग, मुकेश गोयल, राकेश मित्तल, राजेश गुप्ता, बी एन अग्रवाल, अतुल आनन्द गुप्ता, मनोज तायल, राधारमण अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

27 वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन के मुख्य पंजीकरण कार्यालय का हुआ उदघाटन: पं0 जे. के. गौड़




                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा गाजियाबाद के 27 वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन के मुख्य पंजीकरण कार्यालय का उदघाटन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 गोपाल दत्त शर्मा द्वारा किया गया| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं0 संजीव शर्मा विद्यायक रहे! कार्यक्रम के अन्य अतिथि प0 सुरेंद्र कुमार मुन्नी, प0 के. के. शर्मा आदि रहे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष पं0 आदेश शर्मा द्वारा की गई|


पं ० जे. के. गौड़ ने बताया कि भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के 27 वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन विगत 27 वर्षों से लगातार महानगर एवं जनपद शाखा द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्ष लगभग 600 पंजीकरण हुए थे। इस वर्ष लगभग 700 की संभावना है। आज पहले दिन ही 25 पंजीकरण हो चुके है।  उनहोंने बताया कि यह कार्यक्रम 08 एवं 09 नवम्बर  2025 को अग्रसेन भवन लोहिया नगर में आयोजित होगा। इस परिचय सम्मलेन में एन.सी.आर. के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा एवं यू.पी. के दुरस्त जनपदों से भी पंजीकरण होते है। बाहर के जनपदों से पंजीकरण करने वाले अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा निशुल्क की जाती है। 

 पं ० जे. के. गौड़ ने बताया  कि पंजीकरण कार्यालय एवं पश्चिमी उ० प्र० के विभिन्न जनपदों के स्थानीय कार्यालय में कराए जा सकते है। पंजीकरण ऑनलाइन भी संस्था की वेबसाइट www.abbmsgzb.in  के माध्यम द्वारा कर ईमेल: abbmgzb@gmail.com पर भेजे जाएंगे। 

उदघाटन में पं. जे. के. गौड़, पं. जयनन्द शर्मा, पं. सुभाष शर्मा, पं. नरेश पाल कौशिक, पं. नरेन्द्र कुमार शर्मा,  पं. अमित भारद्वाज, पं. विष्णु शर्मा, पं. परमानन्द गौड़, पं. आदेश शर्मा, पं. आर के शर्मा, पं. विजय भरद्वाज, पं. संदीप शर्मा, पं. हरी ओम शर्मा, पं. आशुतोष शर्मा, पं. जे पी शर्मा, पं. हिमांशु भरद्वाज, पं. धीरज भार्गव, पं. डी डी शर्मा, पं. अशोक शर्मा, पं. फेरुदत्त शर्मा, पं. सुरेन्द्र शर्मा, पं. एस. के. शर्मा, पं. नितिन शर्मा, पं. राजेंद्र शर्मा, पं. मदन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।





(