गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल नेहरू नगर व कविनगर के प्रांगण में विद्यालय का 37वां स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों व अध्यापिकाओं ने विद्यालय के प्रांगण को फूलों से मनोहारी रूप में सज्जित किया था। हवन का शुभारंभ स्वस्ति वाचन व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। सभी छात्रों व शिक्षकों ने भी सस्वर मंत्रोचारण किया।
कवि नगर शाखा में नन्हे -मुन्ने बच्चों ने विश्व जिमनास्ट दिवस पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा और कौशल का भी प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में स्कूल की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने कहा कि 36 वर्ष पूर्व स्कूल की स्थापना बसंत पंचमी के दिन धरा और पर्यावरण संरक्षण के संरक्षण के संकल्प "स्वच्छ गाजियाबाद, हरा-भरा गाजियाबाद" के साथ हुई थी। डॉ. कपूर ने कहा कि उनका स्कूल व स्कूल के सभी छात्र आज भी धरा, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. माला कपूर ने ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती के वैज्ञानिक महत्व से भी बच्चों का परिचय करवाया। डॉ. कपूर ने कहा कि सृष्टि के सबसे बड़े वैज्ञानिक के रूप में जाने जाने वाले ब्रह्मा जी ने मनुष्य के कल्याण हेतु बुद्धि, ज्ञान, विवेक की जननी सरस्वती को बसंत ऋतु में ही प्राकट्य किया था। इसलिए अधिकांश हिन्दु माताएं उसी दिन अपने बच्चों को अक्षर ज्ञान प्रारंभ कराना शुभ समझती हैं। उप प्रधानाचार्या मंगला वैद ने कहा कि डॉ. माला कपूर के अथक प्रयास, कुशल नेतृत्व, सकारात्मक दृष्टिकोण और परिश्रम के साथ-साथ शिक्षिकाओं के समर्पण ने स्कूल को सफलता के शिखर पर पहुंचाया है। डायरेक्टर तन्वी कपूर गोयल ने समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्र धनंजय ने स्कूल व शिक्षकों के सम्मान में स्वरचित रैप का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा कवि नगर शाखा के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय जिमनास्टिक दिवस भी मनाया गया। बच्चों ने तरह तरह के व्यायाम कर सभी को चौंका दिया। नर्सरी और के. जी. के नन्हे छात्रों ने बुनियादी जिम्नास्टिक में अपना हाथ आजमाया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा व कौशल की सराहना करते हुए डायरेक्टर तन्वी कपूर गोयल ने कहा कि जिम्नास्टिक खेल का वह अनौपचारिक उत्सव है जो शारीरिक शक्ति व चपलता से लेकर संतुलन और समन्वय तक सब कुछ परखता है। इस अवसर पर उमा नवानी, सोनिया सेहरा, रेनू चोपड़ा, ज्योति मुंजाल, ईरा गुप्ता, मोनिका पाटने, तृप्ति गुप्ता, दीपिका बस्सी, रश्मि खेड़ा सहित बड़ी संख्या में पुरातन व वर्तमान स्टाफ मौजूद था।
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बच्चों ने हवन कर मनाया 37वां स्थापना दिवस, विश्व जिमनास्ट दिवस पर किया प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भाजपा संगठन में समर्पण, अनुशासन और दायित्व-निष्ठा को सर्वोच्च स्थान दिया जाता ...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । आत्मनिर्भर भारत देश की प्रगति का महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा है, परंतु यह लक्ष्य तभी सा...
-
रिपोर्ट- मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम नगर जोन व विजयनगर थाना पुलिस ने टैक्सी चालक की हत्य...
-
रिपोर् - मुकेश गुप्ता गाजियाबाद , 30 नवम्बर 2025: चिल्ड्रन्स एकेडमी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अपने 40व...
-
रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज रूसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साहिबाबाद। भारत और रूस के बीच...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें