गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

डॉ.अतुल जैन ने लोहा मंडी की समस्याओं के समाधान के हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री

 

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आई.ए.एस. से उनके कार्यालय में मुलाकात करके उनको एक पत्र लोहा मंडी क्षेत्र की सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उत्पन्न समस्याओं के संबंध में फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत किया और एक बैठक की । जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में और जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के प्रयासों से एक भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा रहा है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन्वेस्टर्स सम्मिट के माध्यम से नए नए निवेशकों के लिए प्रदेश और जनपद गाजियाबाद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,और अधिक निवेश करने के साथ-साथ वर्तमान में संचालित उद्योग और व्यापार के लिए मूलभूत सुविधाओं में सुधार की अति आवश्यकता है और बढ़े हुए निवेश के दृष्टिगत और अधिक ढांचागत सुविधाओं के निर्माण की आवश्यकता है । गाजियाबाद जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की नाले नालियों इत्यादि की व्यवस्था समुचित नहीं है और लोहा मंडी क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं,बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है,आवागमन अवरुद्ध होता है और अन्य दिनों में भूल उड़ते रहने के कारण भयंकर प्रदूषण उत्पन्न होता है जिसके कारण यहां के निवासियों,मजदूरों,व्यापारियों और आसपास के क्षेत्र तथा अन्य शहरों से आने वाले व्यापारियों को बड़ी ही असुविधा का सामना करना पड़ता है । ज्ञात रहे कि लोहा मंडी गाजियाबाद से संपूर्ण भारतवर्ष में लोहे और इस्पात की आपूर्ति सरकारी और गैर सरकारी परियोजनाओं के साथ-साथ छोटे छोटे उद्योगों, दुकानदारों और कारीगरों को की जाती है प्रदेश और प्रदेश के बाहर के अन्य शहरों और कस्बों में भी गाजियाबाद की लोहा मंडी से लोहे की आपूर्ति की जाती है । सभी उद्यमी और व्यापारियों की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन ने एक पत्र जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को प्रेषित किया है । सड़कों की स्थिति के फोटोग्राफ संलग्न करते हुए एक पत्र उत्तर प्रदेश राज्य के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है । जिलाधिकारी ने सभी बातों को बड़े ही ध्यान से सुना और विभागीय प्रक्रिया की ओर प्रकाश डालते हुए  प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सिफारिश के साथ भेजने का आश्वासन दिया । डॉ.अतुल कुमार जैन ने राकेश कुमार सिंह आई.ए.एस.जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ,आज के प्रतिनिधिमंडल में अतुल कुमार जैन,अविनाश चंद्र,मोहनलाल अग्रवाल,गौरव मिगलानी और कपिल जैन इत्यादि प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें