सोमवार, 6 मार्च 2023

धर्म यात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

 गाजियाबाद। सेवा भारती महानगर गाजियाबाद कार्यालय में धर्म यात्रा महासंघ गाजियाबाद द्वारा समरसता, समानता व प्रेम का प्रतीक होली का पर्व परिवारिक माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम में सेवा भारती प्रकल्प में पढ़ रहे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई भक्ति भाव से भरे हुए भजनों ने मन मोह लिया मानो जैसे  भक्ति रस की  सरिता बह निकली होl सभी भाग लेने वाले बच्चों को  प्रोत्साहित किया गया।महासभा के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया इस कार्यक्रम की सारी रूपरेखा महिला अध्यक्ष  बहन श्रीमती चंचल जैन द्वारा श्रीमती बीना गुप्ता के सहयोग से तैयार की गई और  सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और उपस्थित भी रही।दीप प्रज्वलन महासंघ की प्रथम महिला श्रीमती सुषमा गुप्ता व प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती विनम गोयल द्वारा शंखनाद की ध्वनि के साथ किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से महासंघ क्षेत्रीय संयोजक रमेश राघव , प्रांतीय महामंत्री मदन गोपाल शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष वाई के शर्मा  गरिमामई उपस्थिति रही जिनका स्वागत संयुक्त रूप से राकेश गुप्ता तथा डी सी बंसल  दोनों उपाध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया गया।कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में महासभा द्वारा सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ जन जागरण, बाल सुरक्षा आदि आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन  हेतू 21 चयनित महिलाओं का "नारायणी सम्मान"से सम्मानित किया गया जिसमें डॉ रिचा सूद, काजल छिब्बर,ममता गुप्ता,निवेदिता शर्मा,सीमा भसीन, निधि विश्वकर्मा, गुरदीप कौर, शशि गोयल, पवन कुमारी,किरण बाला, आशा मिगलानी, कीर्ति सिंह, ज्योति मिश्रा, अंजली शर्मा, विधु गर्ग  आदि उपस्थित रहे जिनको सुषमा गुप्ता, चंचल जैन, बीना गुप्ता सीमा कुशवाहा के कमलों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ा कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 कार्यक्रम की भव्यता में योगदान दिया विपिन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, संदीप त्यागी, अशोक भारतीय, भारत भूषण, अरुण गुप्ता मामा, राजीव गर्ग, रोशन लाल आदि उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें