शनिवार, 4 मार्च 2023

नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम ने चलाया कचरा पृथक्करण ना करने पर जुर्माना वसूलने का अभियान

   



गाजियाबाद। अपील के 10 दिन बाद नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम ने चलाया कचरा पृथक्करण ना करने पर जुर्माना वसूलने का अभियान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2016 नियमावली के तहत समस्त प्रतिष्ठानों तथा शहर निवासियों को कचरा पृथक्करण की कार्यवाही स्वयं करनी होती है जो कि नहीं की जा रही है।जिस कारण निगम को कचरा निस्तारण में समस्या भी आ रही है इसके समाधान हेतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 10तक अभियान  चलाया  जा रहा है जिस के क्रम में अपील के बाद जुर्माना लगाने की कार्यवाही चल रही है जिसमें स्वयं नगर आयुक्त महोदय डॉ नितिन गौड़ द्वारा शुरुआत कराई गई है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि शहर में कचरा पृथक्करण को लेकर मुहिम चल रही है जिसमें गीला कचरा अलग तथा सूखा कचरा अलग किए जाने हेतु शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए अपील भी की गई उसके उपरांत नगर आयुक्त के नेतृत्व में जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की शुरुआत की गई है जिसमें नगर आयुक्त तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर का निरीक्षण किया कवि नगर जोन स्थित आरडीसी राज नगर में दो दुकानदारों का चालान भी संबंधित के द्वारा काटा गया, आरडीसी मे स्थित जूस  वाले तथा फूल वाले से जिसके द्वारा कचरा एक साथ रखा हुआ था ₹200 की वसूली की गई। अधिकांश प्रतिष्ठानों पर कचरा अलग अलग रखा जा रहा है जो कि शहर हित में सभी का सराहनीय प्रयास है। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा  शहर वासियों से अपील की जा रही है कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें गीला कचरा जैसे की हरी पत्तियां सब्जियों के छिलके इत्यादि अलग रखें इसके अलावा अन्य प्रकार का कचरा जिसको सूखा कचरा कहा जाएगा उसको अलग डस्टबिन में ही गाजियाबाद नगर निगम को दें ताकि कचरा निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या ना आए, गाजियाबाद नगर निगम की टीम द्वारा सेल्फी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें जन-जन को सेल्फी के माध्यम से जागरूक किया गया स्वयं मौके पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा भी शहर वासियों के साथ सेल्फी लेकर कचरा पृथक्करण के संबंध में जागरूक किया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मिक्स कचरा रखने पर शासनादेश पर जुर्माना लगाने का कार्य चल रहा है जिसमें संबंधित अधिकारियों से वार्ता के दौरान जानकारी दी गई कि अपने घर के सामने, प्रतिष्ठानों के सामने  मलवा डाला जाता है या बगीचे की कटिंग पत्तियां डाली जाती है तो शासन के आदेश पर जुर्माना करने का निर्देश दिया गया है, जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्रीय एसएफआई, जेडएसओ, तथा अन्य स्वास्थ्य की टीम कार्य कर रही है।  गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है जिसमें मिक्स कचरा पाए जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है जिस की समीक्षा नगर आयुक्त  के समक्ष प्रतिदिन की जाएगी, अभियान में क्षेत्रीय निवासियों का सहयोग मिल रहा है जो कि सराहनीय हैl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें