सोमवार, 1 मई 2023

वार्ड 72 कौशांबी वैशाली की निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल पत्नी मनोज गोयल निवर्तमान पार्षद का चुनाव कार्याल खुला

गाजियाबाद। वार्ड 72 कौशांबी वैशाली की निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल पत्नी मनोज गोयल निवर्तमान पार्षद आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सेक्टर 1 वैशाली में किया गया समाजसेवी सुभाष शर्मा वीरेश और रामकुमार गोयल जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपार जनसमूह उम्रपड़ा लोगों में आक्रोश था। क्योंकि भाजपा ने सामान्य सीट होते हुए एक आरक्षित वर्ग को टिकट दिया है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा पूर्व पार्षद ने कहा की मैंने काम किया है और काम करूंगा विकास के दम पर ही जीत दर्ज करा कर सदन में पहुंचुगा। लोगों ने आपके साथ गलत हुआ इसका जवाब हम 11 मई को त्रिशूल पर बटन दबा कर देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें