बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

आरकेजीआईटी में दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट 16 से- डॉ.बीसी शर्मा

 


                             मुकेश गुप्ता 

गाजियाबाद । एकेटीयू लखनऊ ने राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद को यूनिवर्सिटी के डॉ . अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट -25-26 आयोजित कराने के लिए चुना गया है।

आरकेजीआईटी 16-17 अक्टूबर को कॉलेज कैम्पस में जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन कर रहा है। जिसमें 22  विद्यालयों से 1300 से अधिक प्रतियोगी विभिन्न खेल कूद स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। यह जानकारी आज एक प्रेस कांफ्रेंस में ग्रुप सलाहकार प्रो.लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ.डी.के.चौहान, निदेशक डॉ.बीसी शर्मा आदि ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श राज सिंह (रिटायर्ड कमांडेंट बीएसएफ) एवं  समापन समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित   सुभाष वर्मा (रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट बीएसएफ) मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल के चेयरमैन श आलोक त्यागी को डॉ. अब्दुल कलाम जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट-25-26 के लिए जोनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आलोक त्यागी ने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के लिए कॉलेज में सभी प्रकार की व्यवस्थायें  की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरकेजीआईटी संस्थान इस वर्ष अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है और इसलिए इस वर्ष को सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मना रहा है। 

इस अवसर पर आरकेजी ग्रुप के चेयरमैन श्री दिनेश गोयल व वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सभी प्रतियोगिताओं को पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाना चाहिए।

इन दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्टिवल में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो -खो, शतरंज, टेबल टेनिस,  एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खेलों के परिणाम घोषित करने के लिए अनुभवी रेफरी व उत्कृष्ट जजों की टीम का चयन किया गया है। 

यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ. आर. के. सिंह डिप्टी रजिस्ट्रार को स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान ग्रुप सलाहकार प्रो.लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ.डी.के.चौहान, निदेशक डॉ.बीसी शर्मा, डीन छात्र कल्याण  एच.जी.गर्ग, प्रेस-मीडिया कोऑर्डिनेटर  हर्ष मोहन शर्मा, स्पोर्ट्स कनवीनर  विकास त्यागी, को-कनवीनर सौरभ सिंह, मिस. प्रिया शर्मा,  राहुल शर्मा,  उमा शंकर स्पोर्ट्स ऑफिसर  प्रशांत राठी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें