मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । यशोदा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, संजय नगर, गाज़ियाबाद - 26 अक्टूबर को "पिंक वॉक" के माध्यम से शहर को ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करेगा।
उल्लेखनीय है कि यशोदा हेल्थकेयर, दिल्ली एनसीआर पिछले तीन दशकों से महिलाओं के स्वास्थ्य और समग्र भलाई को सुधारने में निरंतर प्रयासरत है। हर साल लगभग 15% महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर से प्रभावित होती हैं, इसलिए इसका समय पर स्क्रीनिंग और जांच बेहद महत्वपूर्ण है। यशोदा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. दिनेश अरोड़ा कहते हैं, "हमें इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ानी होगी, ताकि महिलाएं समय रहते इसका इलाज करवा सकें। यदि इसे शुरुआती चरण में पहचाना जाए तो यह पूरी तरह से इलाज योग्य है।"
डॉ. राजत अरोड़ा, यशोदा हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर कहते हैं, "यशोदा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला और एकमात्र व्यापक ब्रैस्ट केयर सेंटर है, जो महिलाओं के लिए उच्चतम गुणवत्ता के उपचार और देखभाल उपलब्ध कराता है, साथ ही ब्रैस्ट कैंसर की जल्दी पहचान और निदान सुनिश्चित करता है।"
अक्टूबर माह को दुनिया भर में "ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ" के रूप में मनाया जाता है। इसी उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए यशोदा हेल्थकेयर ग्रुप 26 अक्टूबर 2025 (आने वाली रविवार) को एक भव्य वॉकथॉन "द पिंक वॉक" का आयोजन कर रहा है। यह वॉक GD गोयंका पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद से शुरू होकर यशोदा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, संजय नगर तक जाएगी। इस वॉक का उद्देश्य सभी लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं, को ब्रैस्ट कैंसर की जल्दी पहचान और स्क्रीनिंग के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि यह वॉक रविवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जिसमें यशोदा अस्पताल की विशेषज्ञ फिजियोथेरेपी टीम द्वारा एक मूवमेंट मेडली के साथ शुरुआत की जाएगी। इसके बाद वॉक का आयोजन होगा और यह बॉलीवुड जुम्बा के एक मजेदार सत्र के साथ समाप्त होगा। इस इवेंट में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा, जो समाज में ब्रैस्ट कैंसर के स्टिग्मा को समाप्त करने का प्रयास करेगा।
यशोदा हॉस्पिटल ने महिलाओं के लिए अक्टूबर माह में विशेष रूप से भारी छूट पर मैमोग्राफी कूपन भी जारी किए हैं, जो पूरे अक्टूबर माह तक वैध रहेंगे। "यह पहल महिलाओं को प्रेरित करेगी कि वे समय रहते स्क्रीनिंग करवाएं, क्योंकि ब्रैस्ट कैंसर का इलाज समय पर शुरू करना बेहद महत्वपूर्ण है," कहते हैं यशोदा ग्रुप की उपाध्यक्ष डॉ. शशी अरोड़ा।
"ब्रैस्ट कैंसर सिर्फ उस व्यक्ति को ही प्रभावित नहीं करता, जिसे यह होता है, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी उतने ही प्रभावित होते हैं। अक्टूबर माह को ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाने के साथ हम समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं," कहते हैं यशोदा हेल्थकेयर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अजय चौधरी।
यशोदा के पूर्व भारतीय सेना के ब्रैस्ट ओन्कोलॉजिस्ट और वर्तमान में यशोदा के ब्रैस्ट कैंसर और ऑनकोप्लास्टिक सर्जन, डॉ. (सर्ज लेफ्टिनेंट कमांडर) अनुश्री वर्तक कहती हैं, "दुनिया भर में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों में से एक-छठी मौत ब्रैस्ट कैंसर से होती है। इसलिए सभी महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपने स्तनों में होने वाले किसी भी बदलाव के बारे में जागरूक रहें और 40-50 साल की उम्र के बाद हर साल मैमोग्राम करवाएं।"
"पिंक वॉक" के माध्यम से यशोदा हेल्थकेयर का उद्देश्य समाज में ब्रैस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं समय रहते स्क्रीनिंग और इलाज करवाकर स्वस्थ जीवन जी सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें