साहिबाबाद /गाजियाबाद । आदर्श रामलीला रेलवे रोड साहिबाबाद, गाजियाबाद के प्रांगण में समाजसेवी, किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के प्रोपराइटर, धर्म ध्वजवाहक इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने रामलीला स्थल पर पहुंचकर उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामना देते हुए रामलीला कमेटी के सभी साथियों और विद्वान गण का आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां बुलाकर आप सभी ने जो हमारा सम्मान किया है, हम आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं, उन्होंने लंका - दहन मंचन का उद्घाटन किया, रामलीला कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं तथा शाल ओढाकर इंजीनियर धीरेंद्र यादव का स्वागत किया।
रामलीला मंचन समारोह को संबोधित करते हुए इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रकांड विद्वान और बलशाली रावण के परिवार का इसलिए विनाश हुआ कि उसमें अहंकार, नफरत, ईर्ष्या और अनाचार और अन्याय के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी उसका व्यवहार ठीक नहीं था, उसी का परिणाम रहा कि आज उसकी स्वर्ण लंका का दहन हो रहा है, हम हजारों साल से इस दृश्य को देख रहे हैं लेकिन आज तक भगवान राम के चरित्र से प्रेरित नहीं हो पाए, नहीं तो क्या आज देश में नफरत , असमानता, विषमता, अन्याय, अनाचार का वातावरण बना रहता, हमें सद्भाव, भाईचारा, प्रेम , बढ़ाने का कार्य करते रहना चाहिए। तभी हम सभी रामलीला मंचन को देखने से लाभान्वित होंगे।
रामलीला मंचन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, दीना नाथ यादव, अवधेश यादव, अजय गुप्ता, ठाकुर श्याम सिंह, गौरव मित्तल, विनय कुमार गुप्ता, गुड्डू यादव, उपेन्द्र गुप्ता, विरेन्दर यादव, सुरेन्दर यादव, संजीव यादव, नितिन गुप्ता, अनिल यादव, सुनील चौहान एडवोकेट, विपिन सिंह, रिंकू यादव, किशन पाल आदि।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें