रविवार, 5 अक्टूबर 2025

भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन का प्रथम फाउंडेशन डे एवं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया






                           मुकेश गुप्ता 

गाजियाबाद । भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन (BVGF) ने अपना प्रथम फाउंडेशन डे एवं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह अत्यंत भव्यता, अनुशासन और सामाजिक एकता के साथ मनाया। समारोह में देशभर से आए गणमान्य अतिथियों, समाजसेवियों एवं संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर संगठन द्वारा समाजसेवा, नेतृत्व, और संगठन सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें 

🏆 राइजिंग स्टार अवॉर्ड (Rising Star Award) — मथुरा जिला इकाई को संगठन विस्तार और सक्रियता के लिए।

🤝 टीम स्पिरिट अवॉर्ड (Team Spirit Award) — पिलखुवा नगर इकाई को सामूहिक भावना और उत्कृष्ट सहयोग के लिए।

🎖️ लीडरशिप एंड सर्विस अवॉर्ड (Leadership & Service Award) — श्री अनुराग अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष) को प्रेरक नेतृत्व और सेवा भावना के लिए।

💎 की कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड (Key Contribution Award) — श्री हरदेव सिंह एवं श्री पंकज पृथ्वी (Sun Sands Pvt. Ltd.) को संगठन में विशेष योगदान हेतु।

🌸 कमिटमेंट एंड डेडिकेशन अवॉर्ड (Commitment & Dedication Award) — गाज़ियाबाद महिला विंग को निष्ठा और समर्पण के लिए।

🏅 BVGF एक्सीलेंस अवॉर्ड (BVGF Excellence Award) — कानपुर मंडल इकाई को संगठनात्मक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया।

राष्ट्रीय महासचिव  अखिलेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री  जितेंद्र गर्ग को शपथ दिलाई। तत्पश्चात  जितेंद्र गर्ग ने सभी पदाधिकारियों को समाजहित में कार्य करने, भारतीय संविधान और कानूनों का पालन करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर BVGF सारथी क्लब की घोषणा की गई।  जितेंद्र गर्ग ने समाज के सभी वर्गों से वैश्य समाज के सशक्तिकरण हेतु आगे आने का आह्वान किया।

श्रीमती अंजू मित्तल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर और चंदन तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय और आत्मीय वातावरण में हुआ।

डा. सपना बंसल ने महाराजा अग्रसेन स्तुति प्रस्तुत की और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। डा. विनय मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BVGF, ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “BVGF समाज के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। (No stone will be left unturned in the upliftment of society.) हमारा लक्ष्य है कि वैश्य समाज की आवाज़ विधानसभा और लोकसभा दोनों में सशक्त रूप से पहुँचे।”

उन्होंने आगे कहा कि संगठन में पेशेवर दक्षता और नीति निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु तीन राष्ट्रीय विभागों की स्थापना की गई है जिनमें प्रत्यक्ष कर विभाग (Direct Tax Division),अप्रत्यक्ष कर विभाग (Indirect Tax Division),कॉर्पोरेट कार्य विभाग (Corporate Affairs Division) इन तीनों विभागों के राष्ट्रीय प्रमुखों (National Heads) की नियुक्ति की गई है, जो व्यापारिक और औद्योगिक समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डा. मित्तल ने BVGF की डायनेमिक वेबसाइट (www.bvgf.in) का भी परिचय दिया, जो संगठनात्मक पारदर्शिता और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डा. अनिल अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद, ने अपने संबोधन में कहा कि “वैश्य समाज अब एकजुट हो रहा है। इस समाज की आवाज़ को बुलंद करने में मैं हमेशा BVGF के साथ खड़ा रहूँगा।”

  अभिषेक गर्ग, प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा वैश्य समाज के साथ थी, है और आगे भी रहेगी। पार्टी समाज के हितों की रक्षा और प्रगति के लिए BVGF के साथ सहयोग करती रहेगी।”

BVGF उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  अनुराग अग्रवाल ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और टीम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “संगठन की यह सफलता हम सबके सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। BVGF की यह एकजुटता समाज के उत्थान और संगठन की मज़बूती की आधारशिला बनेगी।”

 अमित अग्रवाल (मुन्ना जी), संपादक हापुड़ — नवभारत टाइम्स एवं सोशल मीडिया इंचार्ज, BVGF, जिन्होंने कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और मीडिया व डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर समाज की सकारात्मक छवि को सशक्त बनाने पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में मथुरा, फर्रुखाबाद, मेरठ, और गाज़ियाबाद की टीमें सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।

महिला विंग की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

सी.ए. बी.के. मित्तल, आशुतोष गर्ग, पंकज गर्ग, नितिन गुप्ता,श्रीमती मनीषा गर्ग, बबीता गर्ग, मिनिषा गर्ग, मुक्ता अग्रवाल, श्रीमती अंजू मित्तल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष),

 विपिन गुप्ता, मालिक — दैनिक नेशनल रफ़्तार (Dainik National Raftaar), तथा  अमित अग्रवाल (मुन्ना जी), संपादक हापुड़ — नवभारत टाइम्स एवं सोशल मीडिया इंचार्ज, BVGF की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन (MOC) कुमारी नव्या मित्तल ने अत्यंत कुशलता और आत्मविश्वास के साथ किया।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें