मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

लोनी चैयरमेन रंजीता धामा लोनी में आयोजित छठ पूजा में हुई शामिल, लोगों ने किया स्वागत








                               मुकेश गुप्ता 

लोनी/गाजियाबाद । देर शाम छठ पूजा के महापर्व के शुभावसर पर लोनी नगरपालिका क्षेत्र की सोनिया विहार, निश्तोली,रामविहार ,राहुल गार्डन,अमित विहार,उत्तरांचल कालोनी ,गीतांजलि विहार ,रामपार्क  एक्सटेंशन ,यमुना घाट,एसएलएफ ,डीएलएफ ,विकास कुंज,पूजा कालोनी, राहुल गार्डन, राजनगर,पावी, सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोगों को संबोधित करते हुए छठ के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दी एवं जनमानस के लिये मंगल कामनाएं की तथा पूर्वांचल समाज की महिलाओं के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया ।  इस शुभ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी क्षेत्र के सभी लोगों के साथ जल के बीच खडे होकर पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र के लोगों को जानकारी देते हुये कहा कि इस बार लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के दूारा कई कालोनियों में छठ घाटों का निर्माण कराया गया है जिस से व्रत रखने वाले महिलाओं व पुरूषों को सुविधा के साथ पूजा करने मे आसानी हो रही है । 

मनोज धामा ने सभी को छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ महापर्व पूर्वांचल समाज का बहुत बडा त्यौहार है आज छठ महापर्व देश के साथ -साथ लोनी मे भी धूम-धाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह पर पूजा करते हुये धर्म लाभ ले रहे लोग दिखायी दे रहे हैं संपूर्ण क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना रहे जनसमूह दिखायी दे रहे हैं जो लोनी मे बिहार व पूर्वांचल क्षेत्र की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है जो लोनी की जनता मे एक नयी ऊर्जा का संचार कर रही है ।

लोनी की अपार जनता के दूारा छठ घाट के नव निर्माण करवाने पर रंजीता धामा का आभार प्रकट किया तथा मनोज धामा का भी धन्यवाद दिया  ।

"मनोज धामा के प्रति दिखायी दिया जनता का भावुक प्यार :- जब बंद फाटक पर चल रहे कार्यक्रम के बीच मे नव पूर्वांचल एकता मंच के पदाधिकारी दुारा छठ पूजा के दौरान नगरपालिका के दुारा किये गये स्वच्छता व सफाई से खुश होकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के प्रति प्रेम प्रकट करते हुये अपनी गोद मे उठा लिया लोगों ने ताली बजाकर मनोज धामा व रंजीता धामा की जय जयकार की तथा आने वाले समय मे लोनी का विधायक बने ऐसी कामना छठी मैया से की । 

इस अवसर पर जगत सभासद,लज्जा देवी सभासद, राम निवास त्रिपाठी,,सुमित पार्चा एलम,धर्मेन्द्र भाई, बहादरा कसाना,संतोष श्रीवास्तव,तारकेश्वर कुशवाहा,कृष्णा प्रसाद,विनय प्रसाद,विशाल प्रसाद,धर्मराज प्रसाद,करण यादव,अश्वनी कुमार,घनश्याम श्रीवास्तव,उमेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र,संजय तिवारी,मिथलेश पोद्दार,राम आधार चतुर्वेदी,रूबी,प्रियंका, नेहा, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे व्रतधारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें