बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

एनडीआरएफ ने धूम-धाम से मनाया गया छठ पर्व, पूजा के दौरान एनडीआरएफ की टीमें घाटों में मुस्तैद रही

 




                               मुकेश गुप्ता 

गाजियाबाद । कमला नेहरू नगर में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ में बिहार और पूर्वांचल के सबसे बडे पर्व छठ महोत्‍सव को बडी ही धूम धाम और पूरे उत्‍साह व पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ मनाया गया इस दौरान एनडीआरएफ की 10 टीमें छठ पूजा के अवसर गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गई है। सभी टीमें डीप डाइविंग, वाटर रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू आदि संबंधित सभी उपकरणों से लैस है। यह टीमें पूरी तरह से छठ पूजन के दौरान महत्वपूर्ण घाटों पर मुस्तैद रही ।

छठ पूजा के अवसर पर गाजियाबाद का एनडीआरएफ कैम्‍प भी छठ महोत्‍सव के रंग में रंगारंग नजर आया । इस मौके पर कैम्‍प परिसर में बनाये गये सुभाष सरोवर पर छठ महोत्‍सव के लिए विशेष प्रबंध किया गया, भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी में सोमवार को,  8वीं बटालियन एनडीआरएफ की नावा अध्यक्षा डॉ0 अनुपम गौतम ने एनडीआरएफ के तमाम पदाधिकारियों के परिवारजनों के साथ में सूर्यास्‍त पर छठ पूजन का संध्‍या अर्ध्‍य किया गया । इस दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा जिसका समापन मंगलवार को सूर्योदय अर्ग के बाद प्रसाद वितरण के साथ किया गया । चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ व्रत रखकर सूर्यदेव और छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें