मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगरपालिका के क्षेत्र वासियें को सोमवार को रंग -बिरंगी रौशनी का तौहफा दिया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जानकारी देते हुए बताया कि बलराम नगर से लेकर डाबर तालाब तक एवं 2 नं से लेकर लालबाग टी पॉइंट तक लगभग 1करोड 30 लाख रूपये की लागत से दोनों मुख्य मार्गो पर रंग बिरंगी लाइटें नगरपालिका की तरफ से लगायी गयी हैं जिससे की मार्ग से गुजरने वाले आम जन को रास्ता दिखे तथा रंग-बिरंगी रोशनी से क्षेत्र सुन्दर व चमकदार दिखे ।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि दीपावली का पर्व रोशनी का प्रतीक है — और इसी रोशनी को साकार करते हुए आज *नगर पालिका अध्यक्ष लोनी श्रीमती रंजीता धामा जी* ने लोनी की जनता को एक तौहफा दिया है तथा
*मूवी मैजिक से लेकर लालबाग सब्जी मंडी रोड तक स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण* किया गया, जिससे अब यह पूरा इलाका रौशनी से जगमगा उठेगा।
यह पहल न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगी बल्कि *रात में आने-जाने वालों की सुरक्षा* और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रोशनी देगी ।
> “लोनी के हर गली-मोहल्ले में उजाला पहुँचना मेरा संकल्प है। दीपावली का यह तोहफ़ा जनता को समर्पित है।”
*लोनी की जनता ने इस कार्य के लिए चेयरमैन रंजीता धामा जी का आभार जताया और कहा कि अब सच में लोनी रोशन हो उठा है* एवं हमें लोनी की चैयरमैन पर पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय मे लोनी मे और भी विकास कार्य होंगे तथा विकास की रफ्तार बढेगी ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा , सभासद योगेन्दर जी,राकेश पुंडीर,रवि त्यागी,अमर सिंह मालान,सुधीर शर्मा, विष्णु चौहान,राहुल मलिक, नरेन्द्र दांगी, बोबी चौधरी, अजय पाल शर्मा, नीलम चौधरी,मुस्कान,गायत्री देवी,सुनीता देवी,बेबी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी वासी उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें