शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालुओं के साथ नगर आयुक्त ने किया मां गंगा का पूजन, नारियल फोड़ कर की गई पर्व की शुरुआत






                               मुकेश गुप्ता 

स्वच्छता के साथ मनाया जाएगा छठ पर्व श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

हिंडन घाट सहित सभी घाटों पर गंगाजल के टैंकरों की कराई जाएगी व्यवस्था

छठ घाटों पर तैयारियां पूर्ण, जिम्मेदारी के साथ-साथ अधिकारियों में श्रद्धा भाव- नगर आयुक्त

गाजियाबाद ।  नगर निगम द्वारा छठ पर्व की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिसमें अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर चल रही है, पुरबिया जन कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा हिंडन छठ घाट पर मां गंगा के पूजन का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पूजा में सम्मिलित होकर की गई, मंत्र उच्चारण से पूजन विधि विधान से प्रारंभ हुआ जिसमें नगर आयुक्त द्वारा नारियल फोड़ कर पर्व की शुरुआत की, सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छता के साथ पर्व मनाने के लिए संकल्प लिया, मौके पर नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों सहित चल रहे कार्यों की तैयारी को भी देखा गया तथा तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जिसमें गंगाजल आने के बाद घाट पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया, चल रही तैयारी के बारे में विस्तार से उपस्थित श्रद्धालुओं को जानकारी भी दी गई तथा स्वच्छता के साथ पर्व मनाने के लिए अपील की गई।

हिंडन छठ घाट पर 10 गंगाजल के टैंकर की व्यवस्था करने तथा अन्य समस्त छठ घाटों पर भी गंगाजल टैंकर की व्यवस्था करने के लिए महा प्रबंधक जल को निर्देशित किया गया, नगर आयुक्त ने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग को छठ पर्व के दौरान तथा समापन के उपरांत भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। व्यवस्थाओं को देखते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं ने गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा की राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी द्वारा नगर आयुक्त के नेतृत्व में चल रही कारों के लिए धन्यवाद भी किया गया साथ ही बताया इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक व्यवस्था और अधिक बेहतर की गई है तथा छठ पर्व को महापर्व बनाने में गाजियाबाद नगर निगम टीम का विशेष योगदान मिल रहा है, उपस्थित जनों ने सराहना की, मौके पर रीता सिंह अध्यक्ष, विनोद अकेला, मनोज व साधु राम भी उपस्थित रहे, गंगाजल के गाजियाबाद आगमन पर प्रसन्नता जाहिर की गई तथा मित्रों के साथ पूजन संपन्न हुआ।

नगर आयुक्त द्वारा विस्तार से तैयारी के बारे में जानकारी देते समय, आकर्षक लेजर शो का भी जिक्र किया जो की तीसरी बार हिंडन घाट पर आयोजित किया जाएगा, लेजर शो के माध्यम से छठ पर्व की महत्वता को भी बताया जाएगा तथा संगीतमय प्रस्तुति होगी, विस्तार से बताया गयाl महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ पर्व मनाने के लिए जन-जन को जागरूक किया जा रहा है, हिंडन छठ घाट पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई होर्डिंग भी लगाए गए है, कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी जिम्मेदारी के साथ-साथ श्रद्धा भाव से भी छठ पर्व में जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जो की सराहनीय हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें