मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 18 अक्टूबर 2025 को दिवाली फेस्टा का भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी सजावट और दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।
फेस्टा में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली , बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रदर्शनी और गरबा जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनसे वातावरण उल्लासमय हो उठा।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु श्रीमती सुनीता दयाल जी (मेयर, गाजियाबाद और श्रीमती कनिका कौशिक (ओ.एस.डी) एवं दीपक सिंघल ( आई.ए.एस ,रिटायर्ड चीफ सेक्रेटरी यू.पी गवर्मेंट)मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा इस पावन पर्व के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने एकता, प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के भावों को रंगोली के माध्यम से सुंदर ढंग से दिखाया है जो सराहनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा जी एवं प्रबंधक ज्ञानप्रकाश गोयल ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शरद गर्ग रेनूका शर्मा आदि मौजूद रहे।









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें