मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में बुधवार को व्यापारियों और समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक हुई और जिसमें मेरठ सहारनपुर मंडल विधान परिषद सदस्य के आगामी चुनाव हेतु चर्चा हुई।
डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक अपने परिवारों के अपने परिचितों मित्रों,उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक और शिक्षकों के मत बनवाने हेतु फार्म भरवा कर समय से जमा करने की कृपा करें जिससे कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में अधिक से अधिक सहभागिता हो सके और सभी अपने मनपसंद के प्रत्याशी चुन सकें जिससे कि समाज, प्रदेश और देश की प्रगति में स्नातकों और शिक्षकों का प्रतिनिधित्व प्रभावी तरीके से हो सभी का भरपूर योगदान सुनिश्चित किया जा सके।
सभी उपस्थित सदस्यों ने बड़े ही जोश से अतुल कुमार जैन की बात से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर मत बनवाने के लिए कार्य करेंगे और फिर मतदान के दिन वोट डलवाने का भी कार्य करने में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें